फलोदी (जोधपुर). शहर स्थित सरकारी अस्पताल में मंगलवार को शहरी विकास योजनांतर्गत नवनिर्मित सुलभ शौचालय का नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास ने लोकार्पण किया. इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, पीएमओ डॉ. मधुशर्मा, पार्षद अशोक व्यास, पूर्व पार्षद हरिकिशन व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बोहरा, सुनील माली आदि उपस्थित रहे. सुलभ शौचालय पर 12.60 लाख की लागत आई है. सुलभ शौचालय से अस्पताल में आने वाले मरीजों और परिजनों को सुविधा का लाभ मिलेगा.
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास ने अस्पताल में रिनोवेट किए गए एनबीएसयू वार्ड का भी अवलोकन किया. यह वार्ड नवजात बच्चों के लिए है. उन्होंने अस्पताल में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया. अस्पताल में यह कार्य पॉवर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा सीएसआर के तहत दिए गए 5 लाख रुपए से करवाया जा रहा है. इसके तहत गार्डन की रैलिंग, जेएसवाई वार्ड के सामने स्टील रेलिंग और कोविड जांच केन्द्र पर टिन शैड का कार्य करवाया जा रहा है.
बाइक सवार से मारपीट कर सोने की चेन लूटी
बिलाड़ा पुलिस थाने के लांबा गांव में दो दिन पहले तीन जनों द्वारा अपने टैक्टर से रास्ता रोककर एक बाइक सवार के साथ मारपीट कर गले से तीन तोले की सोने की चेन लूटने का मामला सामने आया है. प्रेममराज पुत्र भीयाराम जाती बिश्नोई निवासी लांबा ने बिलाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. परिवाद ने बताया कि चेन लुटने वाले बदमाशों को राजनेतिक संरक्षण प्राप्त है, जिससे पुलिस भी कड़ी कार्रवाई करने से कतरा रही. सोमवार को दी शिकायत पर मंगलवार को बिलाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक रामकुमार को सौंप दी है.