ओसियां (जोधपुर). नेताजी सुभाषचंद्र बोस कि जयंती पर जोधपुर के ओसियां में श्री सच्चियाय आदर्श विद्यालय में संगोष्ठी और पथ संचालन कार्यक्रम किया. जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार रामेश्वर छाबा और थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं तहसीलदार छाबा और थानाधिकारी ध्वज दिखाकर पथ संचलन लिये छात्रों को रवाना किया.
इस अवसर पर तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि हमे राष्ट्रभक्तों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. हमेशा देशप्रेम कि भावना के साथ राष्ट्रहित में अपना योगदान देने के लिये तत्पर रहना चाहिए. वर्तमान युग में बोस जैसे देशभक्त बनने की आवश्यकता है.
पढे़ंः Exclusive : सचिन पायलट ने कहा- समय बदल रहा है, अब युवाओं को थमानी चाहिए देश की बागडोर
वहीं थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने कहा नेताजी ने उन विपरीत परिस्थितियों मे भी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करके भारत की प्रतिभा का परिचय दिया. उसी तरह हर विद्यार्थी भी प्रतिस्पर्धा के दौर में कड़ी मेहनत से कठिन से कठिन मंजिल को प्राप्त कर सकता है.
बता दें कि संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सुभाष चन्द्र बोस के वेश में झांकी का प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने घोष वादन की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए कस्बे के पुराना बाजार, तहसील रोड़, बस स्टेंड, माताजी मंदिर होते हुये विद्यालय तक भव्य पंथ संचलन निकाला गया.
कार्यक्रम में जिला सचिव संग्राम काला, स्थानीय समिति के संरक्षक विक्रम सिंह, अध्यक्ष नथमल सोनी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम सोनी, श्यामसुन्दर, विमल सोनी, प्रचारक नारायणराम, प्रधानाचार्य बीरमाराम, प्रधानाध्यापिका इन्दूबाला और नगर के गणमान्य नागरिक सहित विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी मौजू रहे.
अकलेरा में मनाई गई बोस की जयंती
अकलेरा कस्बे में गुरुवार को सुभाषचंद्र बोस जयंती पर स्कूली बच्चों ने ढोल की थाप पर कदमताल मिलाते पथ संचलन निकाला. कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर सुभाष चंद्र बोस की झांकी सजाई गई. साथ ही झांकी पर सभी धार्मिक संगठनों और व्यापार संगठनों ने पुष्प वर्षा की. वहीं स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.
पढे़ंः भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कांग्रेस को लेकर की अशोभनीय टिप्पणी
वहीं नगर के प्रमुख मार्गों पर भी पथ संचलन का नगर वासियों ने जगह-जगह स्वागत किया, पथ संचलन को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया. पुलिस उप अधीक्षक जसवीर मीणा तथा थानाधिकारी अपने जाब्ते के साथ शहीद मुकुट बिहारी मीणा चौराहे पर मौजूद रहे. साथ ही पथ संचलन के साथ पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी मौजूद रहा.
सामाजिक संगठनों ने गोष्ठी करके उनके बलिदान को याद किया. पदाधिकारियों ने कार्यालय पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई. व्यापार संघ अध्यक्ष अश्वनी मंगल ने मौजूद लोगों को नेताजी के जीवन परिचय के बारे में बताया और उनके बताए रास्तों पर चलने की अपील की.