लोहावट (जोधपुर). जिले के लोहावट में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ लोहावट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोहावट के छिला गांव से एक अफीम तस्कर को 280 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि मुखबिर की ओर से छिला गांव में अफीम तस्करी की सूचना मिली. जिस पर लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, कांस्टेबल प्रदीप सहित पुलिस टीम की ओर से छिला गांव में दबिश दी गई.
दबिश और तलाशी की कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को छिला निवासी रमेश पालीवाल की जेब से 280 ग्राम अफीम मिला. जिस पर पुलिस ने आरोपी अफीम तस्कर रमेश को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
पढ़ें- क्यों आया सुमेरपुर विधायक जोराराम को गुस्सा, बीच सड़क पुलिसकर्मियों को धमकाने का VIDEO VIRAL
पुलिस पूछताछ में आरोपी की ओर से पिछले कई दिनों से अफीम तस्करी में शामिल होना बताया गया है. पुलिस अब पूछताछ के आधार पर आरोपी को अफीम सप्लाई करने वाले सप्लायर्स की जानकारी हासिल कर उसके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस पूरे मामले की जांच जाम्बा थानाधिकारी मगाराम को सौंपी गई है.