ओसियां (जोधपुर). जिले के सिरमण्डी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच हनुमानाराम विश्नोई ने 7 वार्ड पंचों और ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव को स्वच्छ बनान की ओर एक कदम उठाया है. सरपंच ने खुद गांव में सार्वजनिक स्थानों पर परसी गंदगी को साफ किया. साथ ही अन्य लोगों से भी साफ सफाई रखने की अपील की.
बता दें कि सरपंच विश्नोई ने गांव को स्वच्छ बनाने का फैसला पंचायत चुनाव जीतने के पहले दिन ही लिया था. इसी क्रम में सरपंच विश्नोई ने वार्ड पंचों और ग्रामीणों के साथ मिलकर पंचायत भवन से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सता दादा महादेव मंदिर तक सफाई अभियान चलाया. इसके साथ ही सड़कों के किनारे बबूल की झारियां भी कटवाई गई.
सरपंच हनुमानाराम विश्नोई ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि चुनाव जीतने के पहले दिन उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया था कि सबसे पहले गांव को साफ सूथरा किया जाएगा. ऐसे में वार्ड पंचों और ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया है. वें प्रधानमंत्री के इस सकंल्प को अपने गांव से पूरा करेंगे. उनकी पंचायत जल्द ही देश भर में अपनी स्वच्छता के लिए जानी जाएगी.
ये पढ़ें: जोधपुर में बड़ा हादसा...हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 5 कर्मचारी झुलसे
बता दें कि सरपंच विश्नोई के अनुसार गांव का सारा कूड़ा ट्राली में डालकर गांव से बाहर फेंका जाएगा. वहीं पंचायत के विकास के लिए सरकार से कार्य करवाये जाएंगे. सभी वार्डों कि मूलभूत आवश्यक समस्याओं जैसे पानी, बिजली, सड़क की समस्या को प्रमुखता से दूर किया जाएगा. इस मौके पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, सरपंच हनुमानाराम विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुंदर मीणा, ग्राम सहायक, रामूराम गोदारा, मांगीलाल हिम्ताणी, साबूराम मेघवाल, जगदीश गोदारा, मनोहर मूलाणी, छात्रनेता अशोक हिम्ताणी, पांचाराम बागड़वा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.