जोधपुर. राजस्थान में पाक विस्थापितों के लिए काम करने वाले सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढा ने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. बुधवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में रहने वाले पाक विस्थापितों को लेकर कांग्रेस सरकार ने कई घोषणाएं अपने घोषणापत्र में की थीं, लेकिन एक भी पूरी नहीं की गई. इनके लिए एक बोर्ड भी बनना था, लेकिन पांच साल में कुछ नहीं हुआ.
सोढा ने कहा कि दुख की बात यह भी है कि हमारे मुद्दों को लेकर विपक्षी दल के लोगों ने भी आवाज नहीं उठाई. ऐसे में 10 विधानसभा में रह रहे लोगों से कहा कि अगर वहां के प्रत्याशी उनको लेकर सजग नहीं है तो वे उनका बहिष्कार करें, नोटा का चयन कर सकते हैं. सोढा ने बताया कि मेरे पास कई प्रत्याशियों के फोन आ रहे हैं, लेकिन वोट के समय के अलावा वे हमारी और ध्यान नहीं देते हैं.
केंद्र ने नहीं बनाए नियम : उन्होंने बताया कि 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम बना था, लेकिन दुख की बात यह है कि केंद्र सरकार ने अभी तक इसके नियम नहीं बनाए हैं. अधिनियम को प्रत्येक 6 माह में आगे बढ़ाया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार नियम बनाकार लागू कर देती है तो राज्यों में नागरिकता मिलना आसान हो जाएगा. वर्तमान में यह अधिकार पुराने नियमों के साथ जिला कलेक्टर के पास है, जिसकी रफ्तार धीमी है.
18 हजार से ज्यादा वंचित : सोढा ने बताया कि वर्तमान में नागरिकता के मापदंड पूरे कर चुके 18 हजार से अधिक पाक विस्थापितों को नागरिकता का इंतजार है. बीते कुछ समय में पूरे राजस्थान में सिर्फ दो हजार को नागरिकता मिली है, लेकिन उससे पहले करीब दो लाख लोग हैं जो नागरिक बन चुके हैं. ये 10 विधानसभाओं में कम से कम दस हजार की संख्या में हैं. वे इस बार चुनाव में अपनी बात रखने के लिए निर्णय लेंगे.