भोपालगढ़ (जोधपुर). मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जिले के सभी राजकीय और निजी विद्यालय के समय में बदलाव किया गया है. 17 से 18 जनवरी तक शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सुबह 10 बजे से स्कूल का समय रखा गया है.
वहीं इस दौरान विद्यालय के शिक्षक पहले के नियमों से समय के अनुसार विद्यालय आएंगे. इस दरमियान कोई भी विद्यालय प्रातः 10:00 बजे से पहले कक्षा संचालित नहीं करेगा. अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़ अलपुराम टाक ने बताया, कि नियमों की अवहेलना करने वाले विद्यालय पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई होगी.
पढ़ेंः जोधपुरः शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए सक्सेस का मंत्र
भोपालगढ़ क्षेत्र में लगातार तेज होती सर्दी के आलम को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को सर्दी से बचाने के लिए समय में परिवर्तन किया गया है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़ मनोहर लाल मीणा की ओर से भोपालगढ़ क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी विद्यालय के संस्था प्रधानों को पत्र लिखा गया है. शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय सुबह 10:00 बजे से खोलने के लिए पाबंद किया गया.