भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले की बिलाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झाक की नवनिर्वाचित सरपंच ललिता चौधरी ने बुधवार को अपने समर्थकों और नवनिर्वाचित वार्ड पंचों की मौजूदगी में सरपंच का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान सरपंच ललिता चौधरी घूंघट में नजर आईं.
दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार घुंघट प्रथा को खत्म करने की पहल करते रहते है. पिछले 6 माह से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर जनसभा में महिलाओं को घुंघट प्रथा हटाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक सीएम की इस अनूठी पहल सफलता की ओर नहीं जा पा रही है.
पढ़ेंः कपासनः सरपंच के पदग्रहण समारोह में पहुंचे राज्य सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना
वहीं, अब झाक ग्राम पंचायत की नई सरपंच बनी ललिता चौधरी घूंघट प्रथा में नजर आई. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में अभी महिलाओ को पद जरूर मिले लेकिन घुंघट प्रथा छोड़ने में अभी भी शर्म कर रही हैं. इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच ललिता चौधरी ने कहा कि, पुरे पांच वर्ष तक वो हर क्षेत्र मे गांव के विकास का कार्य करेंगी.