जोधपुर. कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान खान को मिली सजा के खिलाफ दायर याचिका पर शुक्रवार को सेशन न्यायालय में सुनवाई होगी. इसके साथ ही सलमान खान को अवैध हथियार रखने के मामले में बरी किए जाने के खिलाफ सरकार की याचिका पर भी सुनवाई होगी.
बता दें कि पिछली सुनवाई में चंद्र प्रकाश सोनगरा ने मौखिक निर्देश दिए थे. जिसमें कहा गया कि सुनवाई में सलमान खान हाजिर नहीं हुए हैं, ऐसे में अगली सुनवाई पर हाजिर हो. लेकिन इसके कोई लिखित आदेश नहीं दिए गए. इसके चलते सलमान खान की शुक्रवार को जोधपुर आने की संभावना बनी हुई है. वहीं सुनवाई सुबह 11 बजे होगी. ऐसा माना जा रहा है कि सलमान के अधिवक्ता की ओर से हाजिरी माफी लगाई जाएगी. अगर उसे कोर्ट स्वीकार कर लेता है तो सलमान खान को जोधपुर नहीं आना होगा. लेकिन अगर कोर्ट कहता है कि याचिकाकर्ता को पेश होना है तो सलमान खान को लंच के बाद जोधपुर आना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार स्थानीय निकाय और पंचायत राज चुनाव में भी तलाश रही है नफा नुकसान : सांसद कटारा
ऐसे में दोपहर 2 बजे तक जोधपुर के सेशन न्यायालय पर लोगों की नजर बनी रहेगी. शुक्रवार सुबह न्यायालय परिसर में पुलिस का जाब्ता नहीं लगाया गया है. इस बात की भी आशंका बनी हुई के सलमान खान नहीं आएंगे क्योंकि सुरक्षा कारणों को लेकर भी हाजिरी माफी में हवाला दिया जा सकता है. सलमान खान को गत दिनों जान से मारने की धमकी दी गयी थी. सलमान खान इससे पहले की भी सुनवाई में अपने चार्टर प्लेन से जोधपुर आते रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कोर्ट के आदेश पर सलमान खान का जोधपुर आना पड़ सकता है. अगर कोर्ट कहता है कि नहीं आने पर जमानत खारिज कर दी जाएगी तो सलमान खान चार्टर प्लेन से जोधपुर आकर कोर्ट के समक्ष पेश हो सकते हैं.
यह है मामला?
1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर आरोप है कि उसने काले हिरणों का शिकार किया था. इस मामले में सलमान खान को गत वर्ष 5 साल की सजा सुनाई गई थी. जिसके खिलाफ सलमान खान में हाई कोर्ट से जमानत लेकर सेशन न्यायालय में अपने अपील दायर की है. उसकी सुनवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें. विश्व पर्यटन दिवस 2019: इस बार 'टूरिज्म एंड जॉब, अ बेटर फ्यूचर फॉर ऑल' की थीम पर मनाया जा रहा
इसी तरह साल 2016 में कांकाणी मामले से ही जुड़े एक अन्य मामले में सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने अवैध हथियार रखा था. उसमें निचली अदालत के जज दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान खान पर दायर किए गए मुकदमे की धाराओं को गलत बताते हुए सलमान को बरी कर दिया था. इस आदेश के खिलाफ सरकार ने विशेष न्यायालय में अपील दायर कर रखी है. अब दोनों मामलों की सुनवाई साथ ही की जा रही है.