जोधपुर. आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण के खिलाफ उनकी पत्नी ने महिला पुलिस थाने में प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था. जिसको लेकर अभिषेक चारण की पत्नी ने बुधवार को महिला पुलिस थाने पहुंची और अपने बयान दर्ज करवाएं हैं.
महिला पुलिस थाने में बयान दर्ज करवाने के बाद पत्नि ने मीडिया से बताया कि, अभिषेक चारण उसके साथ मारपीट करता था. शादी के बाद से ही वो उससे पैसों की मांग करता था, घर वालों से पैसे नहीं मंगवाने पर अभिषेक चारण उसके साथ मारपीट करने पर उतर जाता था. में मेडिकल की तैयारी कर रही हुं, जिसके लिए अलग-अलग जगहों पर कोचिंग के लिए भी जाने पड़ती था. उस दौरान अभिषेक चारण पुलिसकर्मियों को अपने साथ लेकर आता था और उसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करता था.
पत्नी ने आरोप में कहा है कि, अगर आज के दौर में सच्चाई की जीत होती है और न्याय सही मिलता है तो, उन्हें भी न्याय जरूर मिलेगा. उसके पास सारे सबूत है और इस पूरे मामले में पुलिस से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है.
फिलहाल मामला दर्ज होने के बाद बुधवार को महिला थाने में आरएएस अधिकारी की पत्नी के बयान दर्ज किए गए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.