ETV Bharat / state

Jodhpur ATM Robbery : जोधपुर में एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश... - ETV Bharat Rajasthan news

जोधपुर शहर में सोमवार देर रात गाड़ी सवार 7 बदमाश एटीएम मशीन उखाड़ ले (Robbers uprooted ATM in Jodhpur) गए. पुलिस ने जली हुई हालत में एटीएम बॉक्स बरामद कर लिया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Robbers uprooted ATM in Jodhpur
Robbers uprooted ATM in Jodhpur
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:45 PM IST

जोधपुर. शहर के शिकारगढ़ इलाके में सोमवार देर रात बदमाश एक एटीएम को उखाड़ कर ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही (Robbery in ATM in Jodhpur) डीसीपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई है. जोधपुर और रोहट के बीच में पुलिस ने जली हुई हालत में एटीएम बॉक्स बरामद कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात शिकारगढ़ स्थित मिनी मार्केट में पीएनबी बैंक के एटीएम पर बदमाश ने धावा बोल दिया. गाड़ी में सवार होकर आए सात नकाबपोश बदमशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने एटीम के सीसीटीवी बंद कर, जंजीरों से एटीएम को बांध कर उखाड़ लिया और गाड़ी में डालकर चले गए. सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की धर-पकड़ के लिए रात को ही नाकाबंदी करवाई.

जोधपुर में एटीएम मशीन उखाड़ ले गए लूटेरे

सीसीटीवी में दिखे 7 बदमाश : घटना का पता चलते ही एअरपोर्ट थाना पुलिस के (Robbers uprooted ATM in Jodhpur) अलावा कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी डॉ. अमृता दुहन, एडीसीपी नाजिम अली ​सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और आस पास के सीसीटीवी खंगाले जिसमें बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़कर गाड़ी में डालते दिख रहे हैं.

तीन मिनट में पूरी घटना को दिया अंजाम : रात करीब 1 बजकर 38 मिनट पर बदमाश अपनी गाड़ी से एटीएम के पास पहुंचे. इसके बाद एटीएम मशीन को गाड़ी से लोहे की जंजीर से बांधकर गाड़ी को तेज स्पीड में भगाया. इस दौरान एक झटके में एटीएम उखड़ कर बाहर आ गिरा. बदमाशों ने एटीएम बॉक्स को मिलकर गाड़ी में डाला और वहां से भाग गए. इस पूरी वारदात को अंजाम देने में बदमाशों को सिर्फ तीन मिनट का समय लगा.

CCTV फुटेज

पढ़ें. Alwar ATM loot Case : पहले करते थे भैंस चोरी फिर ली यूपी में एटीएम लूटने की ट्रेनिंग, 1 दर्जन से अधिक वारदातें कबूली

दस मिनट बाद ही पुलिस को पता चला : इस घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस को इस घटना की जानकारी लगी. रात को ही नाकाबंदी कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. जोधपुर और रोहट के बीच में पुलिस ने जली हुई हालत में एटीएम बॉक्स बरामद कर लिया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रुपये निकालने के लिए मशीन को तोड़ा गया और फिर जला दिया गया है. घटना के बाद पुलिस की एक टीम को पाली होते हुए जयपुर तक भेजी गई है. इसके अलावा बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं.

जोधपुर. शहर के शिकारगढ़ इलाके में सोमवार देर रात बदमाश एक एटीएम को उखाड़ कर ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही (Robbery in ATM in Jodhpur) डीसीपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई है. जोधपुर और रोहट के बीच में पुलिस ने जली हुई हालत में एटीएम बॉक्स बरामद कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात शिकारगढ़ स्थित मिनी मार्केट में पीएनबी बैंक के एटीएम पर बदमाश ने धावा बोल दिया. गाड़ी में सवार होकर आए सात नकाबपोश बदमशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने एटीम के सीसीटीवी बंद कर, जंजीरों से एटीएम को बांध कर उखाड़ लिया और गाड़ी में डालकर चले गए. सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की धर-पकड़ के लिए रात को ही नाकाबंदी करवाई.

जोधपुर में एटीएम मशीन उखाड़ ले गए लूटेरे

सीसीटीवी में दिखे 7 बदमाश : घटना का पता चलते ही एअरपोर्ट थाना पुलिस के (Robbers uprooted ATM in Jodhpur) अलावा कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी डॉ. अमृता दुहन, एडीसीपी नाजिम अली ​सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और आस पास के सीसीटीवी खंगाले जिसमें बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़कर गाड़ी में डालते दिख रहे हैं.

तीन मिनट में पूरी घटना को दिया अंजाम : रात करीब 1 बजकर 38 मिनट पर बदमाश अपनी गाड़ी से एटीएम के पास पहुंचे. इसके बाद एटीएम मशीन को गाड़ी से लोहे की जंजीर से बांधकर गाड़ी को तेज स्पीड में भगाया. इस दौरान एक झटके में एटीएम उखड़ कर बाहर आ गिरा. बदमाशों ने एटीएम बॉक्स को मिलकर गाड़ी में डाला और वहां से भाग गए. इस पूरी वारदात को अंजाम देने में बदमाशों को सिर्फ तीन मिनट का समय लगा.

CCTV फुटेज

पढ़ें. Alwar ATM loot Case : पहले करते थे भैंस चोरी फिर ली यूपी में एटीएम लूटने की ट्रेनिंग, 1 दर्जन से अधिक वारदातें कबूली

दस मिनट बाद ही पुलिस को पता चला : इस घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस को इस घटना की जानकारी लगी. रात को ही नाकाबंदी कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. जोधपुर और रोहट के बीच में पुलिस ने जली हुई हालत में एटीएम बॉक्स बरामद कर लिया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रुपये निकालने के लिए मशीन को तोड़ा गया और फिर जला दिया गया है. घटना के बाद पुलिस की एक टीम को पाली होते हुए जयपुर तक भेजी गई है. इसके अलावा बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 29, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.