जोधपुर. शहर के शिकारगढ़ इलाके में सोमवार देर रात बदमाश एक एटीएम को उखाड़ कर ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही (Robbery in ATM in Jodhpur) डीसीपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई है. जोधपुर और रोहट के बीच में पुलिस ने जली हुई हालत में एटीएम बॉक्स बरामद कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात शिकारगढ़ स्थित मिनी मार्केट में पीएनबी बैंक के एटीएम पर बदमाश ने धावा बोल दिया. गाड़ी में सवार होकर आए सात नकाबपोश बदमशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने एटीम के सीसीटीवी बंद कर, जंजीरों से एटीएम को बांध कर उखाड़ लिया और गाड़ी में डालकर चले गए. सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की धर-पकड़ के लिए रात को ही नाकाबंदी करवाई.
सीसीटीवी में दिखे 7 बदमाश : घटना का पता चलते ही एअरपोर्ट थाना पुलिस के (Robbers uprooted ATM in Jodhpur) अलावा कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी डॉ. अमृता दुहन, एडीसीपी नाजिम अली सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और आस पास के सीसीटीवी खंगाले जिसमें बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़कर गाड़ी में डालते दिख रहे हैं.
तीन मिनट में पूरी घटना को दिया अंजाम : रात करीब 1 बजकर 38 मिनट पर बदमाश अपनी गाड़ी से एटीएम के पास पहुंचे. इसके बाद एटीएम मशीन को गाड़ी से लोहे की जंजीर से बांधकर गाड़ी को तेज स्पीड में भगाया. इस दौरान एक झटके में एटीएम उखड़ कर बाहर आ गिरा. बदमाशों ने एटीएम बॉक्स को मिलकर गाड़ी में डाला और वहां से भाग गए. इस पूरी वारदात को अंजाम देने में बदमाशों को सिर्फ तीन मिनट का समय लगा.
दस मिनट बाद ही पुलिस को पता चला : इस घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस को इस घटना की जानकारी लगी. रात को ही नाकाबंदी कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. जोधपुर और रोहट के बीच में पुलिस ने जली हुई हालत में एटीएम बॉक्स बरामद कर लिया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रुपये निकालने के लिए मशीन को तोड़ा गया और फिर जला दिया गया है. घटना के बाद पुलिस की एक टीम को पाली होते हुए जयपुर तक भेजी गई है. इसके अलावा बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं.