ETV Bharat / state

007 गैंग का मुख्य सरगना राजू मांजू गुर्गों समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे - इनामी हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार

जोधपुर के लोहावट में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनामी हार्डकोर बदमाश राजू मांजू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

इनामी हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार, Reward hardcore crook arrested
इनामी हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 2:58 PM IST

लोहावट (जोधपुर). क्षेत्र के ग्रामीण पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक कंपनी के मैनेजर को जान से मारने की धमकी और फिरौती मांगने वाले इनामी हार्डकोर बदमाश राजू मांजू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार यह आरोपी लोहावट के लाखेटा गांव में कैंप डाल कर रह रहे भारत माला प्रोजेक्ट के मैनेजर को जान से मारने की धमकी देकर पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. यह आरोपी गैंग 007 के सदस्य है और तीनों हार्डकोर बदमाश हैं. लोहावट, मतोड़ा और स्पेशल पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई से यह आरोपी पकड़ा गया है. सभी आरोपी हत्या, लूट, फायरिंग, अपहरण सहित दर्जनों मामलो में लिप्त है.

जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ में बताया कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना भारत माला सड़क परियोजना का कार्य लोहावट क्षेत्र में चल रहा है. लोहावट उपखंड के मतोड़ा थाना क्षेत्र में 13 अगस्त के रात्री को गैंग 007 के हार्डकोर और इनामी बदमाश राजू मांजू, मनीष सेखाणी, हड़मान उर्फ लादेन सहित कई बदमाशों ने धावा बोला. वहीं, मेनेजर को जान से मारने धमकी देते हुए इस क्षेत्र में काम करने की एवज में फिरौती के रूप में पचास लाख रुपये मांगे थे.

ऐसे में घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी जोधपुर नवज्योति गोगोई ने इनामी बदमाशो को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. जिस पर जिला विशेष टीम के साथ एएसपी फलोदी दीपक कुमार, थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम की अलग-अलग टीमें बनाई गईं है.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 693 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 61,989...अबतक 886 की मौत

वहीं, मुखबिर सुचना और डाटाबेस के आधार पर रविवार देर रात बीकानेर के बज्जू गांव में स्थानीय नेता भगीरथ तेतरवाल के रहवासी मकान में दबिश देकर हार्डकोर इनामी बदमाश राजू मांजू, मनीष सेखाणी, हड़मान और बबलू विशनोई को अवैध हथियारों, भारी मात्र में कारतूस के साथ मादक पदार्थों से कमाए गए लाखों रुपये की नकदी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

लोहावट (जोधपुर). क्षेत्र के ग्रामीण पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक कंपनी के मैनेजर को जान से मारने की धमकी और फिरौती मांगने वाले इनामी हार्डकोर बदमाश राजू मांजू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार यह आरोपी लोहावट के लाखेटा गांव में कैंप डाल कर रह रहे भारत माला प्रोजेक्ट के मैनेजर को जान से मारने की धमकी देकर पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. यह आरोपी गैंग 007 के सदस्य है और तीनों हार्डकोर बदमाश हैं. लोहावट, मतोड़ा और स्पेशल पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई से यह आरोपी पकड़ा गया है. सभी आरोपी हत्या, लूट, फायरिंग, अपहरण सहित दर्जनों मामलो में लिप्त है.

जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ में बताया कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना भारत माला सड़क परियोजना का कार्य लोहावट क्षेत्र में चल रहा है. लोहावट उपखंड के मतोड़ा थाना क्षेत्र में 13 अगस्त के रात्री को गैंग 007 के हार्डकोर और इनामी बदमाश राजू मांजू, मनीष सेखाणी, हड़मान उर्फ लादेन सहित कई बदमाशों ने धावा बोला. वहीं, मेनेजर को जान से मारने धमकी देते हुए इस क्षेत्र में काम करने की एवज में फिरौती के रूप में पचास लाख रुपये मांगे थे.

ऐसे में घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी जोधपुर नवज्योति गोगोई ने इनामी बदमाशो को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. जिस पर जिला विशेष टीम के साथ एएसपी फलोदी दीपक कुमार, थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम की अलग-अलग टीमें बनाई गईं है.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 693 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 61,989...अबतक 886 की मौत

वहीं, मुखबिर सुचना और डाटाबेस के आधार पर रविवार देर रात बीकानेर के बज्जू गांव में स्थानीय नेता भगीरथ तेतरवाल के रहवासी मकान में दबिश देकर हार्डकोर इनामी बदमाश राजू मांजू, मनीष सेखाणी, हड़मान और बबलू विशनोई को अवैध हथियारों, भारी मात्र में कारतूस के साथ मादक पदार्थों से कमाए गए लाखों रुपये की नकदी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.