वहीं अगर आप अलग-अलग तरीकों से बचत करते हैं तो यह सीमा बढ़ भी सकती है. यह सीमा 5 लाख से भी बढ़कर 6.5 लाख तक हो सकती है. मोदी सरकार के इस फैसले से जहां 3 करोड़ भारतीयों को राहत मिलेगी. साथ ही अब देश के टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी होती नजर आने की संभावना है.
इससे पहले गोयल ने कहा कि जीएसटी लेकर आए, साथ ही दूसरे टैक्सों में भी संबंधित सुधार किए. भारत में विदेशी निवेश भी बढ़ा.एनपीए कम करने पर हमने जोर दिया, क्लीन बैंकिंग की दिशा में भी कदम उठाए गए. आरबीआई से सही स्थिति रखने को कहा. आज हम बैंक कर्ज की बसूली कर पा रहे हैं. जो पैसे नहीं दे रहे थे वो अब दे रहे हैं. अब या तो लोग कर्ज चुका रहे हैं या फिर दूसरे काम की ओर बढ़ रहे हैं. आइये जानते है इस खबर पर स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया-