लोहावट (जोधपुर). लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला अस्पताल से घर लौट रही थी. तभी आरोपी ने पीड़िता और उसकी जेठानी को लिफ्ट दी. पीड़िता का आरोप है कि उसकी जेठानी भी आरोपी से मिली हुई है.
क्या है पूरा मामला
3 फरवरी को एक महिला अपनी जेठानी के साथ दवा लेने अस्पताल गई थी. अस्पताल से वापस लौटते समय आरोपी बोलेरो गाड़ी लेकर आया और दोनों को घर छोड़ने की बात कही. जिसके बाद महिला और उसकी जेठानी बोलेरो में बैठ गई. पीड़िता का आरोप है कि गाड़ी में बैठने के बाद आरोपी ने उसकी जेठानी की मदद से उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील तस्वीरें भी खींच ली. आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर वो किसी को भी दुष्कर्म के बारे में बताएगी तो वह उसके अश्लील फोटो वायरल कर देगा.
पढ़ें: 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के खिलाफ एसएफआई ने निकाली आक्रोश रैली
लोहावट थाने के एसएचओ इमरान खान ने बताया कि एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की रिपोर्ट की बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच सीओ फलोदी पारस सोनी कर रहे हैं.