जोधपुर. भाजपा नेता, पूर्व सांसद और प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी कुलदीप विश्नोई ने दावा किया है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है. प्रत्याशी चयन के लिए फीडबैक का काम चल रहा है, जिसके आधार पर प्रत्याशी मैदान में आएंगे. उन्होंने साफ कहा है कि किसी भी सिफारिशी को टिकट नहीं मिलेगा, जिताऊ उम्मीदवार प्राथमिकता होगी. मेरिट पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे.
राजस्थान के सह प्रभारी बनने के बाद शनिवार को कुलदीप विश्नोई पहली बार जोधपुर पहुंचे. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस के विधायक खुलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. घोटाले हो रहे हैं. पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे युवा परेशान हैं. प्रदेश में परिवर्तन निश्चित है. भाजपा को इस बार रिकॉर्ड सीटें मिलेंगी. विश्नोई ने बताया कि वह शनिवार को जोधपुर और रविवार को बीकानेर जिले का फीडबैक लेंगे.
राजनीति में कुछ भी हो सकता है : कुलदीप विश्नोई को राजस्थान का सह प्रभारी बनाए जाने के बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वह राजस्थान से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसमें जोधपुर का नाम भी आ रहा है. इस सवाल पर विश्नोई ने कहा कि मेरी हमेशा यही इच्छा रहेगी कि मैं हरियाणा में ही राजनीति करूं, बाकी राजनीति में आगे क्या होता है यह कोई नहीं कह सकता.
नूंह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : हरियाणा के नूंह में हुए सांप्रदायिक दंगों के सवाल पर कुलदीप विश्नोई ने कहा कि वह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी. ऐसा नहीं होना चाहिए. हमारी सरकार इसको लेकर गंभीर है. इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो, इसको लेकर भी काम हो रहा है.
समाज ने किया अभूतपूर्व स्वागत : कुलदीप विश्नोई अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के संरक्षक भी हैं. जोधपुर आने पर विश्नोई समाज के लोगों ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद रातानाडा स्थित विश्नोई धर्मशाला पर भी उनका स्वागत किया गया. यहां जेसीबी से उनपर फूल बरसाए गए. धर्मशाला में उन्होंने समाज के लोगों से मुलाकात की.