जोधपुर. जिले के शेरगढ़ विधानसभा की विधायक मीना कंवर और उनके पति पीसीसी सदस्य उमेद सिंह ने शनिवार को चोरड़िया में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की. उमेद सिंह ने सीएम गहलोत को अपना सियासी गुरु बता दिया और मंच पर उनके पैर भी छुए. जब सीएम मंच पर लोगों को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने भी दोनों पति-पत्नी की तारीफ की और कहा कि दोनों में जुगलबंदी और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है. लेकिन टिकट तो सर्वे के आधार पर भी दिया जाएगा.
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को लोहावट क्षेत्र के चोरड़िया ग्राम स्थित शेरगढ़ के पूर्व प्रधान स्वर्गीय कल्याण सिंह राठौड़ की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए शेरगढ़ की विधायक मीना कंवर ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की. वहीं, पत्नी के बाद उनके पति उमेद सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनके और उनकी पत्नी के बीच टिकट की दौड़ चल रही है. यह आपकी तारीफ भी की और मैं देख रहा था कि कब वो बैठे तो मुझे बोलने का मौका मिले. आप टिकट किसे देंगे ये तो आप ही जानते हैं और आगे आप क्या करेंगे ये भी आप किसी से बताते नहीं है.
सीएम गहलोत ने कही ये बात - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज पति-पत्नी दोनों में जुगलबंदी और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है. मीना कंवर यूं तो आगे निकल गई, लेकिन मुझे कह दिया कि आप चाहे तो टिकट इनको भी दे सकते हैं. गहलोत ने कहा कि उमेद सिंह चिंता मत कीजिए मीना कंवर ने कह दिया, लेकिन टिकट तो सर्वे के आधार पर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : सुखजिंदर रंधावा की दो टूक, बोले- नेता गलतफहमी में न रहें, पार्टी की इच्छा से मिलेगा टिकट
राजपूतों के बीच उठाया संजीवनी का मुद्दा - मुख्यमंत्री ने इस सभा में भी संजीवनी घोटाले का जिक्र किया. उन्होंने कहा- ''मैंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से कहा है कि वह खुद सामने आकर अपनी स्थिति साफ करें, क्योंकि मारवाड़ के डेढ़ लाख लोग इस घोटाले में फंसे हुए हैं. इसमें ज्यादातर राजपूत समाज के लोग हैं.'' वहीं आरोप लगाने की बात पर सीएम ने कहा कि एसओजी की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही उन्होंने उन पर आरोप लगाए हैं. उनको अपनी स्थित स्पष्ट करते हुए लोगों की राशि वापस दिलाने के प्रयास करने चाहिए.
सीएम ने की ये घोषणाएं - मुख्यमंत्री गहलोत ने पीसीसी सदस्य उमेद सिंह की मांग पर चोरड़िया गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की. साथ ही केंद्र का नाम स्वर्गीय कल्याण सिंह राठौड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रखने की भी बात कही. इसी तरह से शहला क्षेत्र में स्थित महिला महाविद्यालय का नाम राव गोगा देव महिला महाविद्यालय रखने और पुरानी पानी की टंकियों की पाइपलाइन बदलने की मांग पर सीएम ने कहा कि इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा.