जोधपुर. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से घोषित गारंटियों की जानकारी गारंटी रथ जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा. मंगलवार से जोधपुर संभाग में एआईसीसी के सदस्य और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने रातानाडा गणेश मंदिर परिसर से गारंटी रथ के साथ वाहन रैली को रवाना किया. यह रैली जोधपुर शहर, सरदारपुरा और सूरसागर तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और जनता को सरकार की नई गारंटियों की जानकारी देंगे. इस दौरान वैभव गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि कांग्रेस अच्छे अंतर से जीत कर वापस सत्ता में आएगी.
सभी जगह जनता में उत्साह है : वैभव गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने जनता के हितों में कई निर्णय लिए और लागू किए हैं. विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रखी गई है. उन्होंने कहा कि वे कई जगहों का दौरा कर चुके हैं, सभी जगह पर सरकार के कामों और योजनाओं को लेकर जनता में उत्साह है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अच्छे अंतर से जीत कर वापस सत्ता में आएगी. एक सप्ताह पहले सीएम ने जयपुर मोती डूंगरी गणेश मंदिर से सातों संभाग के लिए गारंटी रथ को रवाना किया था.
पढ़ें. CM अशोक गहलोत ने पंडित नेहरू को किया याद, पीएम मोदी और अमित शाह को दे दिया यह चैलेंज
यह है कांग्रेस की नई सात गारंटियां : कांग्रेस सरकार ने गत दिनों 10 तरह की योजनाओं के गारंटी कार्ड महंगाई राहत कैंपों में वितरित किए थे. इसके बाद अब अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो 7 नई गारंटियां सीएम ने घोषित की थी, उसे जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इनमें गृहलक्ष्मी योजना के तहत परिवार की मुखिया को सालाना 10 हजार रुपए, 1.05 करोड़ लोगों को 500 रुपए में सिलेंडर, सरकार 2 रुपए किलो गोबर खरीदेगी, कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप, हर स्टूडेंट्स को अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन के लिए कानून, 15 लाख का प्राकृतिक आपदा राहत बीमा शामिल हैं. इस दौरान राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक मनीषा पंवार सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.