जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में जोधपुर के सूरसागर से सूर्यकांता व्यास की जगह देवेंद्र जोशी को उतारा गया है. इससे पहले की सूची में भाजपा ने बिलाड़ा से अर्जुन लाल गर्ग का नाम घोषित किया था. फिलहाल अभी भाजपा के 8 प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है.
भाजपा की सूची के बाद कांग्रेस की पहली सूची भी जारी कर दी गई, जिसमें जोधपुर में सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जोधपुर शहर से मनीषा पंवार, ओसियां से दिव्या मदेरणा और लूणी से महेंद्र सिंह बिश्नोई को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. गहलोत के अलावा तीनों पहली बार गत चुनाव में एमएलए बने थे. मनीषा पंवार के उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद उनके कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाकर बधाई दी.
विधायक बोलीं-कोई भी आए सामने जीतेंगे: जोधपुर शहर विधायक मनीष पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी ने हमारे पर विश्वास जताया है. हम इसे कायम रखेंगे. मनीषा पंवार ने कहा कि हमारी सरकार ने जनहित के कई कार्य किए हैं, जिनके बदौलत कांग्रेस की फिर सरकार बनेगी. उनके सामने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के चुनाव लड़ने की बात पर मनीषा ने कहा कि कोई भी सामने आ जाए, हम संघर्ष करेंगे और चुनाव जीतकर आएंगे.
मदेरणा बिश्नोई परिवार की परंपरा कायम: कांग्रेस पार्टी ने जोधपुर में ओसियां से दिव्या मदेरणा को फिर प्रत्याशी बनाया. इसी तरह से लूणी से महेंद्र सिंह बिश्नोई को दोबारा मौका दिया है. जिले की राजनीति में मदेरणा और उसमें परिवार का अपना असर होता है. कांग्रेस पार्टी ने दोनों परिवारों की परंपरा कायम रखते हुए तीसरी पीढ़ी को फिर से प्रत्याशी बनाया है.
दोनों तरफ सस्पेंस बरकरार: भाजपा ने जोधपुर फलोदी से सीटिंग एमएलए पब्बाराम विश्नोई का नाम घोषित नहीं किया. वहीं कांग्रेस ने लोहावट, शेरगढ़ और बिलाड़ा ने मौजूदा एमएलए होने के बावजूद भी उनके नाम घोषित नहीं कर सस्पेंस बरकरार रखा है. कांग्रेस के सर्वे में तीनों सीटें कमजोर बताई गई थी.