जोधपुर. शहर में आगामी 6 दिसंबर को राष्ट्रपति महोदय जोधपुर पहुंचेंगे और 7 दिसंबर को एम्स में दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. जिसके बाद वो जोधपुर के झालामंड स्थित नए हाईकोर्ट भवन का उद्घाटन करेंगे.
बता दें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भी मौजूद रहेंगे. उधर, राष्ट्रपति दौरे को लेकर जोधपुर पुलिस द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति एयरफोर्स स्टेशन पर उतरने के बाद से सर्किट हाउस जाएंगे. जिसके लिए एम्स और झालामंड हाईकोर्ट परिसर तक पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. राष्ट्रपति दौरे को लेकर जोधपुर पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है.
डीसीपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति दौरे को लेकर जोधपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस की ओर से नाकेबंदी शुरू कर दी गई है. साथ ही जोधपुर के बाहरी सीमा पर भी नाके बनाए गए हैं. साथ ही सभी गाड़ियों की घंटा से तलाशी ली जा रही है.
पढ़ें- जोधपुरः ऑनलाइन ठगी कर लूटे लगभग 35 करोड़ रुपए, गिरोह में शामिल है विदेशी
राष्ट्रपति दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से जोधपुर शहर के सभी इलाकों के होटल और ढाबे भी चेक किए जा रहे हैं. उनमें रुकने वाले लोगों की सूची भी तैयार की गई है. साथ ही संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.
डीसीपी ने बताया कि राष्ट्रपति दौरे को लेकर पुलिस हेड क्वार्टर जयपुर की ओर से 17 सौ पुलिस के जवान और अधिकारी जोधपुर भेजे जाएंगे और राष्ट्रपति दौरे को लेकर कुल ढाई हजार से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. देखा जाए तो राष्ट्रपति दौरे को लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट पर है तो वहीं जोधपुर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है.