ETV Bharat / state

जोधपुर: भू-माफिया के खिलाफ राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की कार्रवाई, पुलिस ने ट्रक को किया सीज - नायब तहसीलदार जगदीश विश्नोई

जोधपुर के लूणी में पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने रात में गश्त के दौरान बिना नंबर ट्रक धाधिया से विष्णु नगर मार्ग से बजरी भरकर लूणी की तरफ आ रहा था. वहीं, पुलिस के रोकने का इशारा करने पर ट्रक चालक ट्रक को तेज गति से दौड़ाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने कई किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया औफ पुलिस ने ट्रक को अपनी हिरासत में लिया.

जोधपुर की खबर, Illegal gravel mining
पुलिस ने अवैध बजरी खनन से भरे ट्रक को किया सीज
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 11:34 PM IST

लूणी (जोधपुर). जिले के लूणी में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस ने रात में गश्त के दौरान ट्रक को सीज किया है. ग्रामीणों के कई बार प्रशासन को शिकायत करने के बाद भू माफिया के खिलाफ पुलिस विभाग कार्रवाई में जुट गई है. अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस ने रात में गश्त के दौरान ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ट्रक को कई किलोमीटर तक भगा ले गए.

पुलिस ने अवैध बजरी खनन से भरे ट्रक को किया सीज

बता दें कि रात में गश्त के दौरान 2 बजे एक बिना नंबर ट्रक धाधिया से विष्णु नगर मार्ग से बजरी भरकर लूणी की तरफ आ रहा था. वहीं, पुलिस के रोकने का इशारा करने पर ट्रक चालक ट्रक को तेज गति से दौड़ाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने कई किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया और पुलिस ने ट्रक को अपनी हिरासत में लिया. इस दौरान ट्रक मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक सीज कर जुर्माना भी लगाया है.

पढ़ें- जोधपुर एम्स में 'Medfest Aura' का चौथा दिन डांस और फैशन के नाम रहा

नायब तहसीलदार जगदीश विश्नोई ने बताया कि जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी के निर्देश से रात में गश्त के दौरान अवैध भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. वहीं, लूणी नदी में धाधिया से विष्णु नगर मार्ग से रोजाना रात के दौरान के 30 से 40 ट्रोले भरकर निकलते हैं. जिससे ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बाद प्रशासन भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई में जुट गए.

लूणी (जोधपुर). जिले के लूणी में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस ने रात में गश्त के दौरान ट्रक को सीज किया है. ग्रामीणों के कई बार प्रशासन को शिकायत करने के बाद भू माफिया के खिलाफ पुलिस विभाग कार्रवाई में जुट गई है. अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस ने रात में गश्त के दौरान ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ट्रक को कई किलोमीटर तक भगा ले गए.

पुलिस ने अवैध बजरी खनन से भरे ट्रक को किया सीज

बता दें कि रात में गश्त के दौरान 2 बजे एक बिना नंबर ट्रक धाधिया से विष्णु नगर मार्ग से बजरी भरकर लूणी की तरफ आ रहा था. वहीं, पुलिस के रोकने का इशारा करने पर ट्रक चालक ट्रक को तेज गति से दौड़ाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने कई किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया और पुलिस ने ट्रक को अपनी हिरासत में लिया. इस दौरान ट्रक मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक सीज कर जुर्माना भी लगाया है.

पढ़ें- जोधपुर एम्स में 'Medfest Aura' का चौथा दिन डांस और फैशन के नाम रहा

नायब तहसीलदार जगदीश विश्नोई ने बताया कि जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी के निर्देश से रात में गश्त के दौरान अवैध भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. वहीं, लूणी नदी में धाधिया से विष्णु नगर मार्ग से रोजाना रात के दौरान के 30 से 40 ट्रोले भरकर निकलते हैं. जिससे ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बाद प्रशासन भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई में जुट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.