जोधपुर. शहर में पिछले कई समय से चेन स्नैचिंग ओर बैग लिफ्टिंग की वारदातें देखने को मिल रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी वेस्ट प्रीति चंद्रा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. वहीं एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा के निर्देशन में टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. जहां पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाली गैंग का खुलासा किया और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
हाल ही में सीएचबी थाना क्षेत्र में हुई बैग लिफ्टिंग की घटना हुई थी. इस घटना में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ. पूछताछ में आरोपी ने सीएचबी थाना क्षेत्र में बैग लिफ्टिंग की वारदात को कबूला. साथ ही पूरे जोधपुर शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 19 चेन स्नैचिंग और 2 बैग लिफ्टिंग की वारदात को भी कबूल किया.
एडीसीपी उमेश कुमार ओझा ने बताया कि शहर में बढ़ रही चेन स्नैचिंग और बैग लिफ्टिंग की वारदातों को ध्यान में रखते हुए डीसीपी प्रीति चंद्रा के निर्देश अनुसार टीम का गठन किया गया. जिस पर टीम ने मुखबिर तंत्र विकसित कर चेन स्नैचिंग और बैग लिफ्टिंग करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल की. जिस पर पुलिस ने मुख्य सरगना पूनम चंद उर्फ पियूष भाटी और फतेह खान को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि पूनम चंद ने जोधपुर शहर से 19 सोने की चेन लूटना स्वीकार किया है. पूनम चंद चेन लूटकर अपने साथी फतेह खान को दिया करता था और फतेह खान सोने की चैन को निजी गोल्ड लोन कंपनी में रखवा कर वहां से कैश ले लेता था और कैश आधे-आधे बांट लेते थे.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः भोपालगढ़ के स्कूलों में पढ़ाया गया संविधान के प्रस्तावना का पाठ
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि पूनम चंद ने जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना क्षेत्र, उदय मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र, शास्त्री नगर पुलिस थाना क्षेत्र और महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र सहित कई जगहों पर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.