जोधपुर. पुलिस ने डोडा तस्करी के आरोप में एक कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार (Police constable caught in Doda smuggling) किया है. बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल के नेतृत्व में कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस को जानकारी मिली थी की पुलिस कमिश्नरेट का एक पुलिसकर्मी अपनी कार में डोडा तस्करी कर रहा है. वह आज कुड़ी की ओर जाने वाला है जिस पर नाकाबंदी की गई. गोरा होटल के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मियों ने आरोपी कॉन्स्टेबल की कार को रुकवा लिया.
कार कॉन्स्टेबल हरि विश्नोई चला रहा था. हरि विश्नोई जोधपुर पुलिस कमिश्नर में चेतक का ड्राइवर रह चुका था तो उसे सभी पुलिसकर्मी भी जानते थे. एसीपी जयप्रकाश अटल ने कॉन्स्टेबल की गाड़ी को कुड़ी भगतासनी थाना भिजवा दिया. थाने में उसकी कार की तलाशी ली गई जिसमें एक कट्टा मिला जिसमें 23 किलो डोडा पोस्त मिला. कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने उसे डोडा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि पुलिस कर्मी के तस्करी में लिप्त होने की सूचना कमिश्नरेट को भिजवा दी गई है. जल्दी ही उसके निलंबन से जुड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
पुलिस के था रडार पर
पुलिस सूत्रों के अनुसार हरि विश्नोई तस्करी में लिप्त था. इसकी जानकारी अधिकारियों को लग चुकी थी . 8 महीने पहले उसे चेतक से हटाकर पुलिस लाइन में भेज दिया गया . इसके बावजूद उसके तस्करों से संपर्क जारी थे. रविवार को उसके खेजड़ली क्षेत्र से डोडा लेकर जाने की सूचना मिली थी. वह मूलत: लूणी का रहने वाला है. फिलहाल कुड़ी क्षेत्र में ही रहता है. पुलिस को यह भी जानकारी हो गई कि वह किस व्यक्ति से डोडा लेकर आया है.