जोधपुर. पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने आम आदमी को पुलिस की कार्यप्रणाली से होने वाली परेशानी की शिकायत आसानी से करने के लिए पहल करते हुए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इसके साथ ही एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है. अब इसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा सकता है. मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ने यह सुविधा जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि शिकायतकर्ता का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत में परिवेदना से जुड़े फोटो दस्तावेज भी पुलिस को उपलब्ध करवा सकता है.
कमिश्नर द्वारा उपलब्ध कराए गए इस व्हाट्सएप नंबर- 9530440045 और ईमेल -cpjodhpurvig@gmail.com पर आप भी अपने सुझाव या शिकायत दर्ज करा सकेंगे. बता दें, जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन लगातार सोशल मीडिया के जरिए जनता से जुड़े रहने का प्रयास करते हैं. जोधपुर पुलिस का ट्विटर हैंडल और कमिश्वर का ट्विटर हैंडल इसके अलावा दो व्हाट्सएप नंबर पहले ही जारी किए जा चुके हैं. अब पुलिस की कार्यप्रणाली से संबंधित शिकायत भी अब इसके जरिए दे सकेंगे.
ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में 3 दिन के उपवास पर बैठे रामपाल जाट, हनुमान बेनीवाल मिले किसान नेताओं से
सोमवार को ही एसीबी ने जोधपुर के शास्त्री नगर थाने के एएसआई सालक राम को रिश्वत लेते हुए चौराहे पर गिरफ्तार किया था. सालक राम पर ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान वसूली करने का आरोप है. परिवादी ने एसीबी से शिकायत की थी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. नए व्हाट्सएप नंबर जारी करने के बाद ऐसी शिकायतें भी आप सीधे कमिश्नर तक पहुंचा सकेंगे.