बिलाड़ा (जोधपुर). राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी की सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आई टी एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है.
इसी के तहत बिलाड़ा क्षेत्र के घाणामगरा गांव के एक दिव्यांग युवक को सोशल मीडिया पर पुलिस को गाली देना भारी पड़ गया. वहीं बाद में युवक की तरफ से पुलिस से मांफी मांगते हुए वक्त का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं.
पढ़ेंः कपासन में पुलिस के रूट मार्च का लोगों ने किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया ध्यान
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस की विशेष टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी दिव्यांग युवक मालाराम जाट निवासी घाणामगरा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उप जिला मजिस्ट्रेट पीपाड़ शहर शैतानसिहं राजपुरोहित के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.