ओसियां (जोधपुर). जोधपुर पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने लंबे समय से फरार चल रहे दो हजार रुपये के इनामी बदमाश रुमालनाथ को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि आरोपी रूमालनाथ निवासी कोलू जिला स्तर पर टॉप 10 में वांछित अपराधियों में शामिल था. जो अक्टूबर 2019 में दर्ज प्रकरण संख्या 262, पॉक्सो एक्ट में पिछले लम्बे समय से फरार चल रहा था. जिस पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करवाकर दो हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया.
पढ़ें- सीएम गहलोत ने सूरजगढ़ के युवाओं को दिया सरकारी कॉलेज का तोहफा
वहीं उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा लगातार जारी गहन अनुसंधान, तकनीकी और खूफिया सूचना के आधार पर आरोपी रुमालनाथ को दस्तयाब किया गया. बता दें कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कार्रवाई में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू, एएसआई देवीसिंह, हेड कांस्टेबल नाथूराम, कांस्टेबल भीरमाराम, मनोहरराम, ओमप्रकाश, धर्माराम और रामी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.