ओसियां (जोधपुर). जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार अवैध हथियारों और बदमाशों कि धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत ओसियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम को अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि, पुलिस टीम ने ओसियां के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र मेंं गश्त के दौरान दबिश देकर अवैध हथियार सप्लायर हनुमानराम उर्फ हनु जाट को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार भा बरामद किया है. साथ ही थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस इसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. करीब चार माह पहले पुलिस ने हथियार सप्लायर हनुमानराम के साथी जेठाराम जाट को भीयाडिया रोड पर रात्रि गशत के दौरान गिरफ्तार किया था. जिस दौरान पुलिस ने उक्त आरोपी के वाहन से तलाशी में अवैध एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया था.
ये पढ़ें: सीकर: महिला की संदिग्ध मौत का खुलासा, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा
बता दें कि पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस उक्त आरोपी से अवैध हथियार सप्लायर के सबंध में पूछताछ कर रही है. वहीं जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कार्रवाई में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू, सहित सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने कि घोषणा की है.
ये पढ़ें: सीकर: लूट के मामले में अवैध हथियार समेत दो बदमाश गिरफ्तार
मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि मीनों की ढाणी गांव के राईकों की ढाणियों में स्थित जगभारती मंदिर से कुछ समय रात में चोरी की वारदात को अंजान दिया था. चोरों ने मंदिर का दान पत्र चुराया था. इस मामले में पुलिस टीम ने मंगलवार को दान पात्र चोरी के आरोपी हनुमानाराम जाट को गिरफ्तार किया. उस आरोपी से पूछताछ और अनुसंधान जारी है.