फलोदी (जोधपुर). बाप पुलिस ने नशे के काराेबार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 17 हजार 500 अवैध नशीली गाेलियां और 20 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है. साथ ही पुलिस इस दौरान चार सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है. बाप पुलिस थाना प्रभारी हरिसिंह राजपुरोहित को अपने जासूसों और तकनीकी स्त्रोतों से तस्करों के आने की जानकारी मिली थी, जिस पर थानाधिकारी ने नेशनल हाईवे 11 पर नाकाबंदी करवाई गई.
नाकेबंदी के दौरान फलोदी से बीकानेर की ओर जा रही एक लग्जरी स्कोडा कार को थाना के आगे रुकवा कर तलाशी ली, तो उसमें चार व्यक्ति सवार मिले और इनके कब्जे से कार में 17 हजार 500 अवैध नशे की गोलियों के अलावा 20 किलो डोडा पोस्त भी बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस ने नशीली गोलियों और डाेडा पोस्त के साथ कार को भी जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें- अजय माकन पहुंचे जयपुर...पायलट सहित कई नेताओं के नाम के लगे नारे
वहीं कार में सवार चारों नशे के सौदागरों की पहचान कर ली गई है, इनमें एक जन पंजाब और तीन लोग हरियाणा के रहने वाले हैं. इनमें कुलजीत सिंह उर्फ कुलदीप सिंह, गौतम मेहरा, बलजीत सिंह उर्फ बब्बू जटसिख और साहिल माेंगा को गिरफ्तार किया है. चारों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच राजेश कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी चाखू को सौंपी गई है.