लूणी (जोधपुर). जिले में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. बादलों की लुका-छिपी का खेल लगातार जारी है. एक ओर बारिश से जहां किसान खुश हैं. वहीं दूसरी ओर बारिश के वजह से सड़कों पर बने गड्ढे भी भरने लगे हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.
जिले के पाल बाइपास से बोरानाडा की तरफ जाने वाली सड़कें बुरी तरह से उखड़ चुकी हैं. बता दें कि बाड़मेर से जोधपुर को जोड़ने वाला सड़क मार्ग आगे जाकर नेशनल हाइवे में तब्दील हो जाता है. इस वजह से पूरे दिन वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. इस रास्ते पर ही पाल रिको से आगे निकलने पर सड़कें पूरी तरीके से गड्ढों में तब्दील हो गई हैं.
बता दें कि 10 दिन पहले गड्ढे में गिरने से एक महिला ट्रक की चपेट में आ गई थी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. ठीक उसके 2 दिन बाद बाइक सवार के पीछे बैठी महिला का भी गड्ढे में गिरने से पैर टूट गया था. यहां हर तीसरे दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं. सड़क की एक तरफ की सड़क हो रहा है. निर्माण कार्य के चलते यह रास्ता वन वे हो चुका है. जिससे लगातार हादसे सामने आ रहे हैं.
यह भी पढे़ं- पूर्व IAS सिंघवी को राहत नहीं, जमानत अर्जी खारिज
स्थानीय तुलसीराम मेघवाल ने बताया कि सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. कुछ दिन पहले एक महिला की मौत हो गई थी और हर एक-दो दिन में एक्सीडेंट होते रहते हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाए.