भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस जैसी आपदा से निपटने के लिए उपखंड क्षेत्र के लोग समाजसेवी बनकर आगे आ रहे हैं. इस दौरान दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों की मजदूरी बंद होने पर उन्हें राशन सामग्री वितरण करने के लिए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी सहायता कोष में 51 हजार रुपए का सहयोग राशि एसडीएम कोष में जमा करवाया है.
राजस्थान प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर आमजन की सहायता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि जमा करवाने की अपील की गई थी. ऐसे में भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के लोगों को भी सहायता राशि जमाकर सहयोग करने की अपील की गई थी. इस दौरान उपखंड क्षेत्र के बारनि खुर्द गांव के 6 भामाशाहों ने 51 हजार रुपए की सहयोग राशि जमा की.
इस दौरान सहायता राशि देने वालों में समाजसेवी मांगीलाल पारासरिया, गुमानराम पारासरिया, सोहन लाल फिड़ौदा, उर्जाराम पिचकिया, महेन्द्र जलियावड़ा ने सहयोग राशि दी. साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारनि खुर्द के शिक्षकों ने भी सहयोग राशि दी.
वहीं राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अपील के बाद राजस्थान शिक्षक संघ युवा की प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर संघ के सभी शिक्षकों ने प्रदेश की इस विषम परिस्थिति में सरकार की तन मन धन से सहायता करने का संकल्प लिया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की बड़ी लापरवाही, यात्रियों को बिना स्क्रीनिंग भेजें जोधपुर...
राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेशाध्यक्ष रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि पुरे प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि राजस्थान के सभी जिलों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता देने के लिए जागरूक करें. साथ ही गजसिंहपुरा प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजूराम खदाव ने बताया कि सभी स्कूलों के शिक्षकों की एक दिन के वेतन देकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में करीब 1 लाख रुपए का सहयोग दिया जाएगा.