भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव का तीसरा चरण संपन्न हुआ. जोधपुर जिले के बिलाड़ा पंचायत समिति की सभी 29 ग्राम पंचायतों में मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक समाप्त हुआ. शाम के 5 बजे तक बिलाड़ा पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में 72.77 प्रतिशत मतदान हुआ.
समय समाप्त होने के बाद भी मतदान केंद्रों के अंदर अभी भी मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है, लेकिन अब जो भी मतदाता मतदान केंद्र के अंदर है. वहीं मतदान कर पाएंगे. शाम 5 बजे के बाद मतदान केंद्र के गेट को बंद कर दिया गया है और पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. इस दौरान बिलाड़ा पंचायत समिति की 14 संवेदनशील ग्राम पंचायतों और 97 मतदान केंद्रों में से 52 मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रही.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020ः राजसमंद में तीसरे चरण के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
इस दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 4-4 हथियारबंद जवान अतिरिक्त जाब्ता के रूप में तैनात किए गए थे. कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने चार एरिया मजिस्ट्रेट और12 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे.