ETV Bharat / state

Asaduddin Owaisi in Jodhpur राजस्थान में मैच, भाजपा कांग्रेस में फिक्सिंग का खेल चल रहा है - Hyderabad MP Asaduddin Owaisi

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ में पहुंचकर ओवैसी (Hyderabad MP Asaduddin Owaisi) ने कांग्रेस भाजपा पर बड़ा बयान दिया है.

Owaisi on two day Jodhpur Barmer tour
ओवैसी दो दिवसीय जोधपुर बाड़मेर दौरे पर
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 2:17 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 10:43 PM IST

सांसद असदुद्दीन ओवैसी.

जोधपुर. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय जोधपुर बाड़मेर दौरे पर पहुंचे. दोपहर हवाई मार्ग से जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे ओवैसी का मुस्लिम समाज के लोग और एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने वाली है. हालांकि 200 विधानसभा सीटों में से कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, यह उन्होंने नहीं बोला.

मुस्लिमों को सेकुलरिज्म का कुली बनाया - एक बार फिर मुस्लिम कार्ड खेलते हुए ओवैसी ने मुस्लिमों की पीड़ा को सामने लाकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज सिर्फ वोट डालने का काम किया करता है, दूसरी जातियों की तरह राजनीति में अपना वजूद बनाने का प्रयास नहीं करता. मुस्लिमों को सेकुलरिज्म का कुली बना दिया है. चुनाव आते हैं, सिर्फ तब वे याद आते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुस्लिमों की स्थिति पर रिपोर्ट बनाने का काम एक विशेषज्ञ समिति को दिया है. करीब 1 महीने में वह रिपोर्ट सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि अपनी इस स्थिति के लिए खुद मुस्लिम और वे पार्टियां जिम्मेदार हैं, जिनको मुस्लिमों ने वोट दिया. जिन को वोट दिया, उन्होंने बर्बाद कर दिया.

पढ़ें- Bharatpur Youth Burnt Alive Case: जुनैद-नासिर के परिजनों को ओवैसी ने दी डेढ़-डेढ़ लाख की मदद

राजस्थान में मैच फिक्सिंग - राजस्थान में एक चुनाव में कांग्रेस की जीत और अगले चुनाव में भाजपा की जीत पर ओवैसी ने कहा कि यही तो मैच फिक्सिंग है. एक बार तुम जीत जाओ एक बार हम. इसमें अल्पसंख्यक दलित और आदिवासी प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम इशू सिर्फ चुनाव से पहले बनता है. हर बार मुस्लिम ठगे जाते हैं और चुनाव के बाद उन्हें भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि वह मारवाड़ दौरे पर हैं, यहां अपने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए यह दौरा किया जा रहा है. कांग्रेस और भाजपा के अलावा अन्य किसी पार्टी से गठबंधन करने की बात पर उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है और आगे देखेंगे. ओवैसी एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल बंबा मोहल्ला पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया. शाम 4:30 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर ओवैसी बालोतरा पहुंचेंगे.

पढ़ें- ओवैसी का पायलट पर पलटवार, कहा- हरियाणा जाकर छिपने वाला नहीं, बेफिक्र रहिए, राजस्थान आता रहूंगा

सांसद असदुद्दीन ओवैसी.

जोधपुर. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय जोधपुर बाड़मेर दौरे पर पहुंचे. दोपहर हवाई मार्ग से जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे ओवैसी का मुस्लिम समाज के लोग और एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने वाली है. हालांकि 200 विधानसभा सीटों में से कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, यह उन्होंने नहीं बोला.

मुस्लिमों को सेकुलरिज्म का कुली बनाया - एक बार फिर मुस्लिम कार्ड खेलते हुए ओवैसी ने मुस्लिमों की पीड़ा को सामने लाकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज सिर्फ वोट डालने का काम किया करता है, दूसरी जातियों की तरह राजनीति में अपना वजूद बनाने का प्रयास नहीं करता. मुस्लिमों को सेकुलरिज्म का कुली बना दिया है. चुनाव आते हैं, सिर्फ तब वे याद आते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुस्लिमों की स्थिति पर रिपोर्ट बनाने का काम एक विशेषज्ञ समिति को दिया है. करीब 1 महीने में वह रिपोर्ट सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि अपनी इस स्थिति के लिए खुद मुस्लिम और वे पार्टियां जिम्मेदार हैं, जिनको मुस्लिमों ने वोट दिया. जिन को वोट दिया, उन्होंने बर्बाद कर दिया.

पढ़ें- Bharatpur Youth Burnt Alive Case: जुनैद-नासिर के परिजनों को ओवैसी ने दी डेढ़-डेढ़ लाख की मदद

राजस्थान में मैच फिक्सिंग - राजस्थान में एक चुनाव में कांग्रेस की जीत और अगले चुनाव में भाजपा की जीत पर ओवैसी ने कहा कि यही तो मैच फिक्सिंग है. एक बार तुम जीत जाओ एक बार हम. इसमें अल्पसंख्यक दलित और आदिवासी प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम इशू सिर्फ चुनाव से पहले बनता है. हर बार मुस्लिम ठगे जाते हैं और चुनाव के बाद उन्हें भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि वह मारवाड़ दौरे पर हैं, यहां अपने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए यह दौरा किया जा रहा है. कांग्रेस और भाजपा के अलावा अन्य किसी पार्टी से गठबंधन करने की बात पर उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है और आगे देखेंगे. ओवैसी एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल बंबा मोहल्ला पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया. शाम 4:30 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर ओवैसी बालोतरा पहुंचेंगे.

पढ़ें- ओवैसी का पायलट पर पलटवार, कहा- हरियाणा जाकर छिपने वाला नहीं, बेफिक्र रहिए, राजस्थान आता रहूंगा

Last Updated : Mar 11, 2023, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.