ETV Bharat / state

जोधपुर: ओसियां SDM का औचक निरीक्षण, कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी - surprise inspection of sdm

सरकार और प्रशासन में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों की कोशिशों के बावजूद भी सरकारी महकमों में चक्कर काटने को मजबूर लोगों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में बुधवार को ओसियां एसडीएम रतनलाल रेगर ने उपखंड मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की पोल खुल गई. एसडीएम ने मौके पर अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

jodhpur news  etv bharat news  osian news  show cause notice  government and administration  surprise inspection of sdm  SDM ratanlal reger
SDM का औचक निरीक्षण...
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:40 PM IST

ओसियां (जोधपुर). ओसियां ब्लॉक के सरकारी दफ्तरों में कुछ दिन पहले एसडीएम की हिदायत के बावजूद भी सरकारी कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. एसडीएम रतनलाल रेगर ने औचक निरीक्षण से पहले अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह साढ़े नौ बजे तक ऑफिस पहुंचने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अब भी हालात ज्यों के त्यों हैं.

SDM का औचक निरीक्षण

एसडीएम ने बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे कार्यालय पहुंचकर उपखंड कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, मनरेगा, तहसील कार्यालय, भू-अभिलेख निरीक्षक, सीबीईओ, ब्लॉक सीएमओ, सीएचसी, पीएचडी, पशु चिकित्सालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, बड़ाबास विद्यालय और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सहित एक दर्जन से अधिक विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई सरकारी दफ्तरों में कुर्सियां खाली मिलीं. कुछ विभागों के कर्मचारियों को छोड़कर बाकी विभागों में कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.

यह भी पढ़ेंः दौसा: निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के सामने ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जैसे-जैसे एसडीएम के औचक निरीक्षण कि सूचना मिली तो अधिकारी और कर्मचारी हांफते हुए कार्यालय पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी. इस व्यवस्था को देख एसडीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और साफतौर पर कहा कि कुर्सी से प्यार है तो काम करना होगा. उन्होंने कहा कि जब सरकारी दफ्तरों का ये हाल है तो आमजन सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से क्या अपेक्षा रखेगा.

कहां कितने नदारद मिले कर्मचारी

  • पंचायत समिति कार्यालय में 6 कर्मचारी
  • मनरेगा कार्यालय में 1 कर्मचारी
  • तहसील कार्यालय में 5 कर्मचारी
  • भू-अभिलेख निरीक्षक कार्यालय में 1 कर्मचारी
  • सीबीईओ कार्यालय में 11 कर्मचारी
  • पीएचडी कार्यालय में 1 कर्मचारी
  • महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 4 कर्मचारी
  • पशु चिकित्सालय में 1 कर्मचारी
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (संविदाकर्मी) में 4 कर्मचारी
  • राजकीय सीनियर विद्यालय में 1 कर्मचारी
  • स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय में 1 कर्मचारी

वहीं निरीक्षण के दौरान एसडीएम रतनलाल रेगर ने मौके पर ही रजिस्टर में अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम के आगे रेड लाइन का मार्क लगा दिया और नोटिस थमाकर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आगे भी समय-समय पर सभी कार्यालयों का खुलने से लेकर बंद होने तक कभी भी निरीक्षण किया जा सकता है. स्थिति नहीं सुधरी तो अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ओसियां (जोधपुर). ओसियां ब्लॉक के सरकारी दफ्तरों में कुछ दिन पहले एसडीएम की हिदायत के बावजूद भी सरकारी कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. एसडीएम रतनलाल रेगर ने औचक निरीक्षण से पहले अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह साढ़े नौ बजे तक ऑफिस पहुंचने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अब भी हालात ज्यों के त्यों हैं.

SDM का औचक निरीक्षण

एसडीएम ने बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे कार्यालय पहुंचकर उपखंड कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, मनरेगा, तहसील कार्यालय, भू-अभिलेख निरीक्षक, सीबीईओ, ब्लॉक सीएमओ, सीएचसी, पीएचडी, पशु चिकित्सालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, बड़ाबास विद्यालय और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सहित एक दर्जन से अधिक विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई सरकारी दफ्तरों में कुर्सियां खाली मिलीं. कुछ विभागों के कर्मचारियों को छोड़कर बाकी विभागों में कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.

यह भी पढ़ेंः दौसा: निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के सामने ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जैसे-जैसे एसडीएम के औचक निरीक्षण कि सूचना मिली तो अधिकारी और कर्मचारी हांफते हुए कार्यालय पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी. इस व्यवस्था को देख एसडीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और साफतौर पर कहा कि कुर्सी से प्यार है तो काम करना होगा. उन्होंने कहा कि जब सरकारी दफ्तरों का ये हाल है तो आमजन सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से क्या अपेक्षा रखेगा.

कहां कितने नदारद मिले कर्मचारी

  • पंचायत समिति कार्यालय में 6 कर्मचारी
  • मनरेगा कार्यालय में 1 कर्मचारी
  • तहसील कार्यालय में 5 कर्मचारी
  • भू-अभिलेख निरीक्षक कार्यालय में 1 कर्मचारी
  • सीबीईओ कार्यालय में 11 कर्मचारी
  • पीएचडी कार्यालय में 1 कर्मचारी
  • महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 4 कर्मचारी
  • पशु चिकित्सालय में 1 कर्मचारी
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (संविदाकर्मी) में 4 कर्मचारी
  • राजकीय सीनियर विद्यालय में 1 कर्मचारी
  • स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय में 1 कर्मचारी

वहीं निरीक्षण के दौरान एसडीएम रतनलाल रेगर ने मौके पर ही रजिस्टर में अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम के आगे रेड लाइन का मार्क लगा दिया और नोटिस थमाकर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आगे भी समय-समय पर सभी कार्यालयों का खुलने से लेकर बंद होने तक कभी भी निरीक्षण किया जा सकता है. स्थिति नहीं सुधरी तो अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.