ETV Bharat / state

जोधपुरः ओसिंया में एक सप्ताह के भीतर मिले 14 कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : May 19, 2020, 7:56 PM IST

जोधपुर का ओसियां ब्लॉक राजस्थान में कोराना वायरस का नया हॉटस्पॉट बन गया है. बता दें कि ओसियां क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह के अंदर 14 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके चलते क्षेत्र के 4 गांवों को हॉटस्पॉट इलाका घोषित कर दिया गया है.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
4 गांवों को किया हॉटस्पॉट इलाका घोषित

ओसियां (जोधपुर). देश व प्रदेश में कोराना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. इसी क्रम में जोधपुर का ओसियां व बापिणी क्षेत्र राजस्थान में कोराना वायरस का नया हॉटस्पॉट बन गया है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में क्षेत्र के धुन्धाड़ा, भैसेर चावंडीयाली, पण्डित जी की ढाणी व बापिणी के भादा गांव सहित कुल 4 गांवों में कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके चलते स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

एक सप्ताह में 14 पॉजिटिव केस आये सामने

बता दें कि धुन्धाड़ा गांव में 12 मई को दो भाईयों का पहला कोराना पॉजिटिव केस सामने आया था. ये दोनों भाई 8 मई को चेन्नई से लौटे थे. दूसरे पॉजिटिव केस के रूप में 14 मई को भैसेर चावंडीयाली गांव की एक महिला, तीसरे केस के रूप में 15 मई को धुन्धाड़ा गांव के दो भाईयों के परिवार के 5 परिजन और चौथे केस के रूप में 17 मई को भैसेर चावंडीयाली गांव की महिला के सम्पर्क में आये 4 लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे. वहीं पण्डित जी की ढाणी गांव में एक और भादा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था. इस दौरान ओसियां ब्लॉक में पिछले एक सप्ताह में लगातार कोराना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी
चिकित्सा विभाग ने 414 लोगों के लिये सैंपल, 96 की जांच पेंडिंगगौरतलब है कि चिकित्सा विभाग द्बारा 12 मई से 18 मई तक कुल 414 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए जोधपुर भेजे गये. ब्लॉक सीएमओ दीपक कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के अन्दर क्षेत्र में कुल 414 संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिए गए. जिसमें से 318 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जिसमें 14 लोग कोराना पॉजिटिव पाये गये हैं और 304 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वहीं 96 लोगों की जांच आना अभी पेंडिंग है.

पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

हॉटस्पॉट इलाकों में सुरक्षा का कड़ा पहरा

ओसियां क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह के अंदर कोरोना पॉजिटिव केस के बढ़ते आकड़ों के मद्देनजर धुन्धाड़ा, भैसेर चावंडीयाली, पण्डित जी की ढाणी व बापिणी के भादा गांव को हॉटस्पॉट इलाका घोषित कर दिया गया है. हॉटस्पॉट बने इलाकों में इन दिनों सुरक्षा का कड़ा पहरा है. गांव के अन्दर आने जाने वाले मुख्य रास्तों को बैरिकेडिंग द्बारा सील कर मुख्य चौराहे पर चेक पोस्ट स्थापित कर दी गयी है. जिसके अन्तर्गत पुलिसकर्मी, बीएलओ व अध्यापक हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं.

हॉटस्पॉट इलाकों में लोगों से की गई घरों में रहने की अपील

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर, नायब तहसीलदार चिमनलाल सियोल, बीडीओ महेश चौधरी, पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा व थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही क्षेत्रवासियों को घरों में रहने की अपील की और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये.

ओसियां (जोधपुर). देश व प्रदेश में कोराना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. इसी क्रम में जोधपुर का ओसियां व बापिणी क्षेत्र राजस्थान में कोराना वायरस का नया हॉटस्पॉट बन गया है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में क्षेत्र के धुन्धाड़ा, भैसेर चावंडीयाली, पण्डित जी की ढाणी व बापिणी के भादा गांव सहित कुल 4 गांवों में कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके चलते स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

एक सप्ताह में 14 पॉजिटिव केस आये सामने

बता दें कि धुन्धाड़ा गांव में 12 मई को दो भाईयों का पहला कोराना पॉजिटिव केस सामने आया था. ये दोनों भाई 8 मई को चेन्नई से लौटे थे. दूसरे पॉजिटिव केस के रूप में 14 मई को भैसेर चावंडीयाली गांव की एक महिला, तीसरे केस के रूप में 15 मई को धुन्धाड़ा गांव के दो भाईयों के परिवार के 5 परिजन और चौथे केस के रूप में 17 मई को भैसेर चावंडीयाली गांव की महिला के सम्पर्क में आये 4 लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे. वहीं पण्डित जी की ढाणी गांव में एक और भादा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था. इस दौरान ओसियां ब्लॉक में पिछले एक सप्ताह में लगातार कोराना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी
चिकित्सा विभाग ने 414 लोगों के लिये सैंपल, 96 की जांच पेंडिंगगौरतलब है कि चिकित्सा विभाग द्बारा 12 मई से 18 मई तक कुल 414 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए जोधपुर भेजे गये. ब्लॉक सीएमओ दीपक कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के अन्दर क्षेत्र में कुल 414 संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिए गए. जिसमें से 318 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जिसमें 14 लोग कोराना पॉजिटिव पाये गये हैं और 304 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वहीं 96 लोगों की जांच आना अभी पेंडिंग है.

पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

हॉटस्पॉट इलाकों में सुरक्षा का कड़ा पहरा

ओसियां क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह के अंदर कोरोना पॉजिटिव केस के बढ़ते आकड़ों के मद्देनजर धुन्धाड़ा, भैसेर चावंडीयाली, पण्डित जी की ढाणी व बापिणी के भादा गांव को हॉटस्पॉट इलाका घोषित कर दिया गया है. हॉटस्पॉट बने इलाकों में इन दिनों सुरक्षा का कड़ा पहरा है. गांव के अन्दर आने जाने वाले मुख्य रास्तों को बैरिकेडिंग द्बारा सील कर मुख्य चौराहे पर चेक पोस्ट स्थापित कर दी गयी है. जिसके अन्तर्गत पुलिसकर्मी, बीएलओ व अध्यापक हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं.

हॉटस्पॉट इलाकों में लोगों से की गई घरों में रहने की अपील

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर, नायब तहसीलदार चिमनलाल सियोल, बीडीओ महेश चौधरी, पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा व थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही क्षेत्रवासियों को घरों में रहने की अपील की और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.