जोधपुर. चेहरे या शरीर के किसी अंग पर सफेद दाग हो जाने पर लोग उस व्यक्ति के प्रति दूरी बनाना शुरू कर देते हैं,जबकि सफेद दाग एक सामान्य चर्म रोग है. जिसका उपचार उपलब्ध है. वर्ल्ड विटिलिगो डे के मौके पर लोगों को चर्म रोग प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को एमडीएमएच के चर्मरोग विभाग में वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
इस कार्यशाला का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एसएस राठौड़, डॉ दिलीप कच्छवाह, अस्पताल के अधीक्षक और आसेरी ने किया. प्रिंसिपल एसएस राठौड़ ने बताया कि सफेद दाग को लेकर लोगों में बहुत ही भ्रांतियां हैं. जिसे दूर करना अति आवश्यक है. सफेद दाग कोई गंभीर बीमारी नहीं है. इसे आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है.
इसी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें आमजन को चर्मरोग के बारे में जानकारी दी गई.चर्म रोग विशेषज्ञ दिलीप कछवाहा का कहना है कि सफेद दाग ना तो छुआछुत बिमारी है और न ही यह साथ बैठने से फैलती है और न ही यह आनुवंशिक बीमारी है. इसके लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज करवाना चाहिए. इसका नियमित उपचार करने से यह सफेद दाग दूर हो सकते हैं.