भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के कोसाणा गांव में शुक्रवार को एक व्यक्ति के पॉजिटिव मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. वहीं प्रशासन भी अपने स्तर पर संपूर्ण व्यवस्था करने में जुट गया है.
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के कोसाणा गांव निवासी मोहम्मद अमीन कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीम क्षेत्र के गांव में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देने में भी जुट गई है.
कोसाणा गांव में एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने की सूचना के बाद पीपाड़ उपखंड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में टीम समुचित व्यवस्था करने में जुट गई है. उपखंड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित की ओर से बताया गया कि पहले जो 29 जमाती आए हुए थे. यह व्यक्ति उन्हीं में से एक है. अब पीछे बचे सभी 28 व्यक्तियों की भी जांच करवाई जाएगी.
पढ़ें: तीन जोन में बांटे गए देश के जिले, जानें किस जोन में है आपका क्षेत्र
कोसाणा गांव को किया सैनेटाइज
कोसाणा गांव में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सतर्क हो गया है. दोपहर तक कोसाणा गांव में दमकल की मदद से गांव को सैनेटाइज करने का काम शुरु किया गया है. मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम भी मौजुद है. साथ ही गांव की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पोजिटिव मरीज जिला प्रशासन द्वारा 24 अप्रैल को पीपाड़ शहर भेजे 29 संदिग्ध जमातियों में शामिल था. पीपाड़ शहर उपखंड अधिकारी शैतान सिहं राजपुरोहित ने बाकी 28 जमातियो की जांच के आदेश दे दिए है.