ETV Bharat / state

जोधपुर के भोपालगढ़ में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू, कुल आंकड़ा पहुंचा 52 - भोपालगढ़ न्यूज

भोपालगढ़ में गुरुवार को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने क्षेत्र में सैंपलिंग की गति बढ़ा दी है. वहीं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.

rajasthan news, भोपालगढ़ न्यूज
क्षेत्र में अबतक 7 हजार लोगों की हुई सैंपलिंग
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:34 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). खवासपुरा गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 52 हो गया है. वहीं क्षेत्र में पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा विभाग तेजी से सैंपलिंग में जुटा है.

भोपालगढ़ में ही डॉक्टरों के निर्देशन में 20 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच व सैंपल ली जाएगी. वहीं एहतियातन गांव में प्रशासनिक अधिकारियों ने कर्फ्यू लगा दिया है. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक 7000 ग्रामीणों की सैंपलिंग ली जा चुकी है.

कुंभारा गांव में 200 से अधिक पौधे लगाए गए

वहीं कुम्भारा गांव के तालाब की पाल पर महंत बुधनाथ महाराज के सानिध्य में 200 से अधिक विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए हैं. युवाचार्य पवननाथ महाराज ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी बारिश के मौसम में पौधे लगाए गए हैं.

rajasthan news, भोपालगढ़ न्यूज
सभी से पौधा लगाने का आह्वान

जिसमें नीम, केर, खारी बादाम, गुलमोहर, केरुन्दा, अखरोट, गुलाब के फूल सहित विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया है. इस मौके पर हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया गया.

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

बावड़ी कस्बे की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश करवाने के लिए इन दिनों स्कूल में आवेदन फॉर्म लेते नजर आ रहे हैं.

rajasthan news, भोपालगढ़ न्यूज
अंग्रेजी मीडियम के सरकारी स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

गौरतलब है कि राजकीय बालिका विद्यालय बावड़ी को कुछ दिनों पहले ही महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत किया गया था. विद्यालय के प्रधानाचार्य सुलभा चारण ने बताया कि 20 जुलाई से ही विद्यालय में आवेदन पत्र वितरण करने के साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए चार अलग-अलग काउंटर बनाए गए है. वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आवेदन पत्र वितरण करते हुए वापस जमा भी किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: रात में पुलिस गस्त के दौरान कांस्टेबल को पत्थर से जख्मी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

प्रधानाचार्य ने बताया कि अब तक 165 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है. कक्षा 1 से 5 तक प्रत्येक कक्षा में 30 तो कक्षा 6 से 8 तक प्रत्येक कक्षा में 35 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. विद्यार्थियों का चयन निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर 2 अगस्त को लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.

भोपालगढ़ (जोधपुर). खवासपुरा गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 52 हो गया है. वहीं क्षेत्र में पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा विभाग तेजी से सैंपलिंग में जुटा है.

भोपालगढ़ में ही डॉक्टरों के निर्देशन में 20 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच व सैंपल ली जाएगी. वहीं एहतियातन गांव में प्रशासनिक अधिकारियों ने कर्फ्यू लगा दिया है. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक 7000 ग्रामीणों की सैंपलिंग ली जा चुकी है.

कुंभारा गांव में 200 से अधिक पौधे लगाए गए

वहीं कुम्भारा गांव के तालाब की पाल पर महंत बुधनाथ महाराज के सानिध्य में 200 से अधिक विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए हैं. युवाचार्य पवननाथ महाराज ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी बारिश के मौसम में पौधे लगाए गए हैं.

rajasthan news, भोपालगढ़ न्यूज
सभी से पौधा लगाने का आह्वान

जिसमें नीम, केर, खारी बादाम, गुलमोहर, केरुन्दा, अखरोट, गुलाब के फूल सहित विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया है. इस मौके पर हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया गया.

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

बावड़ी कस्बे की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश करवाने के लिए इन दिनों स्कूल में आवेदन फॉर्म लेते नजर आ रहे हैं.

rajasthan news, भोपालगढ़ न्यूज
अंग्रेजी मीडियम के सरकारी स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

गौरतलब है कि राजकीय बालिका विद्यालय बावड़ी को कुछ दिनों पहले ही महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत किया गया था. विद्यालय के प्रधानाचार्य सुलभा चारण ने बताया कि 20 जुलाई से ही विद्यालय में आवेदन पत्र वितरण करने के साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए चार अलग-अलग काउंटर बनाए गए है. वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आवेदन पत्र वितरण करते हुए वापस जमा भी किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: रात में पुलिस गस्त के दौरान कांस्टेबल को पत्थर से जख्मी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

प्रधानाचार्य ने बताया कि अब तक 165 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है. कक्षा 1 से 5 तक प्रत्येक कक्षा में 30 तो कक्षा 6 से 8 तक प्रत्येक कक्षा में 35 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. विद्यार्थियों का चयन निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर 2 अगस्त को लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.