ETV Bharat / state

जोधपुर : एनजीटी की टीम ने अवैध कपड़ा धुलाई की फैक्ट्री की सीज - balesar jodhpur latest news

एसटीएफ एनजीटी पुलिस जोधपुर की टीम ने जिले में चल रही अवैध कपड़ा धुलाई की फैक्ट्री को सीज किया है. उसके साथ ही उसमें रखा हुआ कपड़ा और अन्य सामग्री जब्त की है.

अवैध कपड़ा फैक्ट्री बालेसर, जोधपुर हिंदी न्यूज, बालेसर जोधपुर ताजा खबर, balesar jodhpur latest news, illegal cloth factory baleser news
अवैध कपड़ा फैक्ट्री बालेसर, जोधपुर हिंदी न्यूज, बालेसर जोधपुर ताजा खबर, balesar jodhpur latest news, illegal cloth factory baleser news
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:59 PM IST

बालेसर (जोधपुर). शेरगढ] पुलिस थाना क्षेत्र में सलीम नाम का व्यक्ति अवैध कपड़ा फैक्ट्री में कपड़ो की धुलाई और सुखाई का काम बिना अनुमति के कर रहा था. एनजीटी नई दिल्ली के निर्देश पर पुलिस ने छापा मारकर फैक्ट्री को सील कर दिया है.

जोधपुर में अवैध कपड़ा धुलाई की फैक्ट्री सीज की

इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल पवार, एनजीटी जोधपुर के उपनिरीक्षक माधाराम, हेड कान्सटेबल माधाराम, हेड कान्सटेबल सहीराम,कान्सटेबल किशोर कुमार, अशोक कुमार, तुलछाराम, बृजलाल, मुकेश कुमार एंव उनकी टीम ने शुक्रवार को फैक्ट्री पर छापा मारा. जहां पर दीपसिंह के खेत में उक्त फेक्ट्री चलती पाई गई. फेक्ट्री का संचालक सलीम खां पुत्र गफूर खा सिंधी निवासी माडपुरा पुलिस थाना पचपदरा कर रहने वाला है. वही उक्त कार्य उसका मुनीम साहु खां पुत्र ईशाक खां निवासी बिसासर पुलिस थाना सेड़वा बाड़मेर कर रहा था. दीपसिंह को उक्त व्यक्ति को 20 हजार रूपए प्रतिमाह किराए के देता था.ट

यह भी पढ़ें- ट्रैफिक नियम तोड़ने पर परिवहन विभाग सख्त, इस वितीय वर्ष में 7200 लाइसेंस निलंबित

मौके पर एक बङा अडाण,पटटियो पर बांस लगाकर उस पर 50-60 कपड़े के थान सूख रहे थे, वहीं कपड़े सुखाने के लिए एक मशीन ,कपड़े धोने के केमिकल रसायन युक्त कपड़े धोने की आठ कुंडिया बनी हुई है. वही यहां पर अवैध कपड़ा धुलाई के लिए पानी की टयूबवेल बनी हुई है. जिसका पानी कपड़ा धोने में काम में लिया जाता था.

बालेसर (जोधपुर). शेरगढ] पुलिस थाना क्षेत्र में सलीम नाम का व्यक्ति अवैध कपड़ा फैक्ट्री में कपड़ो की धुलाई और सुखाई का काम बिना अनुमति के कर रहा था. एनजीटी नई दिल्ली के निर्देश पर पुलिस ने छापा मारकर फैक्ट्री को सील कर दिया है.

जोधपुर में अवैध कपड़ा धुलाई की फैक्ट्री सीज की

इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल पवार, एनजीटी जोधपुर के उपनिरीक्षक माधाराम, हेड कान्सटेबल माधाराम, हेड कान्सटेबल सहीराम,कान्सटेबल किशोर कुमार, अशोक कुमार, तुलछाराम, बृजलाल, मुकेश कुमार एंव उनकी टीम ने शुक्रवार को फैक्ट्री पर छापा मारा. जहां पर दीपसिंह के खेत में उक्त फेक्ट्री चलती पाई गई. फेक्ट्री का संचालक सलीम खां पुत्र गफूर खा सिंधी निवासी माडपुरा पुलिस थाना पचपदरा कर रहने वाला है. वही उक्त कार्य उसका मुनीम साहु खां पुत्र ईशाक खां निवासी बिसासर पुलिस थाना सेड़वा बाड़मेर कर रहा था. दीपसिंह को उक्त व्यक्ति को 20 हजार रूपए प्रतिमाह किराए के देता था.ट

यह भी पढ़ें- ट्रैफिक नियम तोड़ने पर परिवहन विभाग सख्त, इस वितीय वर्ष में 7200 लाइसेंस निलंबित

मौके पर एक बङा अडाण,पटटियो पर बांस लगाकर उस पर 50-60 कपड़े के थान सूख रहे थे, वहीं कपड़े सुखाने के लिए एक मशीन ,कपड़े धोने के केमिकल रसायन युक्त कपड़े धोने की आठ कुंडिया बनी हुई है. वही यहां पर अवैध कपड़ा धुलाई के लिए पानी की टयूबवेल बनी हुई है. जिसका पानी कपड़ा धोने में काम में लिया जाता था.

Intro:बालेसर (जोधपुर)_ जोधपुर जिले के शेरगढ पुलिस थाना क्षेत्र के रामगढ गांव में एसटीएफ एनजीटी पुलिस जोधपुर की टीम ने अवैध कपङा धुलाई की फेक्ट्री सीज कर उसमे रखा हुआ कपङा एंव सामग्री जब्त की हैँ। पुलिस ने फेक्ट्री पर नोटिस चस्पा कर दिया गया हैं।Body:वीओ------ शेरगढ पुलिस थाना क्षेत्र के रामगढ गांव की सरहद में हिम्मतपुरा रोङ पर दीपसिंह के खेत टयूबवेल पर सलीम नाम का व्यक्ती अवैध कपङा फेक्ट्री में कपङाे की धुलाई एंव सुखाई बिना अनुमती के संचालन कर रहा था। एनजीटी नई दिल्ली के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल के पंवार प्रभारी एसटीएफ एनजीटी के निर्देश पर एसटीएफ एनजीटी जोधपुर के उपनिरीक्षक माधाराम ,हेड कान्सटेबल माधाराम ,हेड कान्सटेबल सहीराम,कान्सटेबल किशोर कुमार, अशोक कुमार, तुलछाराम,बृजलाल,मुकेश कुमार एंव उनकी टीम ने शुक्रवार को फेक्ट्री पर छापा मारा। जहां पर दीपसिंह के खेत में उक्त फेक्ट्री चलती पायी गयी । फेक्ट्री का संचालक सलीम खां पुत्र गफूर खा सिंधी निवासी माडपुरा पुलिस थाना पचपदरा कर रहा था। वही उक्त कार्य उसका मुनीम साहु खां पुत्र ईशाक खां निवासी बिसासर पुलिस थाना सेङवा बाङमेर कर रहा था। दीपसिंह को उक्त व्यक्ती 20 हजार रूपये प्रतिमाह किराये के देता था। मौके पर एक बङा अडाण,पटटियो पर बांस लगाकर उस पर 50-60 कपङे के थान सूख रहे थे। वही कपङे सुखाने के लिए एक मशीन ,कपङे धोने के केमिकल रसायन युक्त कपङे धोने की आठ कुंडिया बनी हुई हैं। वही यहां पर अवैध कपङा धुलाई के लिए पानी की टयूबवेल बनी हुई हैं। जिसका पानी कपङा धोने में काम में लिया जाता हैं। यहां पर जाने के लिए कच्चा रास्ता बनाया हुआ था। वही एसटीएफ टीम ने एक नोटिस चस्पा किया हैं। एंव माल को सीज किया गया हैं।Conclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.