बालेसर (जोधपुर). शेरगढ] पुलिस थाना क्षेत्र में सलीम नाम का व्यक्ति अवैध कपड़ा फैक्ट्री में कपड़ो की धुलाई और सुखाई का काम बिना अनुमति के कर रहा था. एनजीटी नई दिल्ली के निर्देश पर पुलिस ने छापा मारकर फैक्ट्री को सील कर दिया है.
इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल पवार, एनजीटी जोधपुर के उपनिरीक्षक माधाराम, हेड कान्सटेबल माधाराम, हेड कान्सटेबल सहीराम,कान्सटेबल किशोर कुमार, अशोक कुमार, तुलछाराम, बृजलाल, मुकेश कुमार एंव उनकी टीम ने शुक्रवार को फैक्ट्री पर छापा मारा. जहां पर दीपसिंह के खेत में उक्त फेक्ट्री चलती पाई गई. फेक्ट्री का संचालक सलीम खां पुत्र गफूर खा सिंधी निवासी माडपुरा पुलिस थाना पचपदरा कर रहने वाला है. वही उक्त कार्य उसका मुनीम साहु खां पुत्र ईशाक खां निवासी बिसासर पुलिस थाना सेड़वा बाड़मेर कर रहा था. दीपसिंह को उक्त व्यक्ति को 20 हजार रूपए प्रतिमाह किराए के देता था.ट
यह भी पढ़ें- ट्रैफिक नियम तोड़ने पर परिवहन विभाग सख्त, इस वितीय वर्ष में 7200 लाइसेंस निलंबित
मौके पर एक बङा अडाण,पटटियो पर बांस लगाकर उस पर 50-60 कपड़े के थान सूख रहे थे, वहीं कपड़े सुखाने के लिए एक मशीन ,कपड़े धोने के केमिकल रसायन युक्त कपड़े धोने की आठ कुंडिया बनी हुई है. वही यहां पर अवैध कपड़ा धुलाई के लिए पानी की टयूबवेल बनी हुई है. जिसका पानी कपड़ा धोने में काम में लिया जाता था.