बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की पीपाड़ शहर नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम के कार्मिकों पर नगरपालिका अध्यक्ष महेन्द्र सिंह कच्छावा ने कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया है. कच्छावा ने वीडियो जारी कर टीम पर संक्रमित एरिया से आकर पीपाड़ शहर नगरपालिका क्षेत्र में सर्वे करने के दौरान संक्रमण फैलाने के संगीन आरोप लगाए हैं.
प्रशासन पर खड़े हुऐ सवालों का जबाब मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी जितेन्द्र चारण ने भी एक वीडियो जारी कर इसे अफवाह करार देते हुए आरोपो का खंडन किया है. बता दें कि पीपाड़ शहर नगरपालिका व बिलाड़ा क्षेत्र से बीते एक सप्ताह में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन की शिथिलता पर पहले से ही सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में नगरपालिका अध्यक्ष व मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी की तकरार सामने आने के बाद क्षेत्र में कोरोना रोकथाम के लिए सिस्टम सवालों के घेरे में घिरा नजर आ रहा है.
पढ़ें- कोटा का जेके लोन अस्पताल बना कोरोना का नया हॉट स्पॉट, यहां भर्ती 5 प्रसूता पॉजिटिव
दोनो वायरल वीडियो में ये बताने का प्रयास किया गया है कि जो स्वास्थ्यकर्मी पीपाड़ शहर नगर पालिका क्षेत्र के थे, उनको जोधपुर कोरोना हाॅट स्पॉट बनने पर वहां ड्यूटी पर लगाया गया था. वहां सर्वे पूरा होने के बाद बिना क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा हुए पुनः नगरपालिका क्षेत्र में भेज देने से संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सकता है. हालांकि ईटीवी भारत इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.