भोपालगढ़ (जोधपुर). राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों को ग्रामीण इलाकों में जाकर मनरेगा श्रमिकों को जानकारी देने का निर्देश दिया है कि किस तरह गर्मी में काम किया जाए. भोपालगढ़ विकास अधिकारी प्रदीप कुमार ने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया. विकास अधिकारी शुक्रवार को गजसिंहपुरा ग्राम पंचायत के लवारी गांव के तालाब में चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे.
पढ़ें: लेह में शहीद हुआ शेखावाटी का लाल, CM गहलोत का शहादत पर सलाम
इस दौरान विकास अधिकारी ने बढ़ती गर्मी में किस तरह से काम करना है. इसको लेकर श्रमिकों को टिप्स दिए. इसके बाद विकास अधिकारी ने खुद ही गेंती और तगारी उठा कर तालाब की खुदाई में लग गए. प्रदीप कुमार ने 2 घंटे तालाब की खुदाई की. उन्होंने यह कार्य 2 घंटे में 70 प्रतिशत पूरा कर लिया था. कार्य सुबह 6 बजे शुरू किया गया और 8 बजे तक चला. विकास अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अगर श्रमिक सुबह 6 बजे आकर अपना निर्धारित टास्क 11 बजे से पहले कंपलीट कर लेते हैं तो वो घर जा सकते हैं. साथ ही टास्क पूरा करके वो एक दिन की निर्धारित मजदूरी 220 रुपये प्राप्त कर सकते हैं.
हनुमान बेनीवाल ने भी किया था Tweet
15 जून को हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को ट्वीट किया था. तपती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच मनरेगा श्रमिकों को राहत दिलाने के लिए सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को ट्वीट कर मनरेगा के समय बदलने की मांग रखी है. इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा में मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इन पर प्रभावी अंकुश लगाने की भी मांग रखी थी.