लोहावट (जोधपुर). केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लोहावट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाई है. लोहावट प्रधान भगीरथ बेनीवाल ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री की ओर से उपलब्ध करवाई गई दोनों ऑक्सीजन मशीनें उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा की उपस्थिति में लोहावट सीएचसी को सुपुर्द किया.
गौरतलब है, पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री की ओर से लोहावट सीएचसी के अवलोकन के दौरान अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न संशाधनों की जानकारी अस्पताल प्रशासन से ली थी. इस दौरान अस्पताल में आने वाले कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मंत्री शेखावत की ओर से दो ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाई गई है.
यह भी पढ़ें: साइकिल पर दौरा करने निकले इस बड़े अधिकारी को पहचान नहीं पाई लेडी कांस्टेबल, हाथ देकर रोका और पूछा- कहां जा रहे हो
वहीं, शेखावत ने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में विभिन्न संशाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस अवसर पर विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल माचर, डॉ. कमल किशोर विशनोई, शांतिलाल शर्मा, राधेश्याम सोनी और मांगीलाल ईशरवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.