ETV Bharat / state

खबर का असर: भोपालगढ़ में प्रवासी मजदूरों को मिलने लगी राशन सामाग्री - खबर का असर

भोपालगढ़ में प्रवासी मजदूर जो लॉकडाउन में घर लौटे थे, उन्हें राशन सामग्री नहीं दी जा रही थी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने प्रशासन को उनकी समस्या से अवगत कराया. अब, प्रशासन ने इन्हें राशन सामग्री देना शुरू कर दिया है.

Rajasthan news, जोधपुर न्यूज
प्रवासी मजदूरों को मिला राशन सामग्री
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 2:58 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के समय जो वापस घर लौटे थे, उन्हें लंबे समय से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन सामग्री नहीं मिल रही थी. ऐसे में इन 100 परिवारों की समस्या को सोमवार को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया था. जिसके बाद प्रशासन ने इन मजदूरों के लिए राशन सामग्री वितरित करवाना शुरू कर दिया.

प्रवासी मजदूरों को मिला राशन सामग्री

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लगने के बाद भोपालगढ़ क्षेत्र का 100 परिवार पंजाब में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. ऐसे में वहां उनके मजदूरी का कार्य बंद होने पर उन्होंने अपने गांव की ओर रुख किया था. पहले तो उनको 14 दिन वेलनेस सेंटर पर रखा गया. इसके बाद उन्हें अपने-अपने घरों में भेजा गया. तीन-चार महीने होने के बाद भी इन प्रवासी मजदूरों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन सामग्री नहीं मिली. जिससे इन परिवारों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया क्योंकि एक तरफ तो इन प्रवासी मजदूरों के लिए भोपालगढ़ क्षेत्र में किसी भी प्रकार की मजदूरी नहीं मिल रही थी और ना ही इन्हें मनरेगा में रोजगार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें. जोधपुरः भोपालगढ़ में प्रवासी मजदूरों को नहीं मिली राशन सामग्री

सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था करने के लिए सर्वे करवाया था. ऐसे में इन मजदूर जब राशन सामग्री लाने के लिए उचित मूल्य की दुकान पर गए तो वहां डीलर ने राशन सामग्री नहीं दिया. जिसके बाद प्रवासी मजदूरों ने भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी के पास जाकर विरोध प्रदर्शन किया था. ऐसे में ईटीवी भारत ने मजदूरों की समस्या से प्रशासन को अवगत करवाया. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला. भोपालगढ़ के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल से मिलकर क्षेत्र के इन सभी प्रवासी मजदूरों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाने की बात रखी.

यह भी पढ़ें. पूर्व महारानी के निधन पर शोक जताने बीकानेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

वहीं बूथ लेवल अधिकारी रामचन्द्र आरसी जाखड़ के साथ भोपालगढ़ कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के कर्मचारियों को बैठाकर उन्हें हाथों-हाथ राशन सामग्री का वितरण शुरू करवा दिया है. ऐसे में इन सभी परिवारों को राशन सामग्री मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी नजर आई. साथ में इन मजदूरों ने ईटीवी भारत का आभार भी प्रकट किया है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के समय जो वापस घर लौटे थे, उन्हें लंबे समय से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन सामग्री नहीं मिल रही थी. ऐसे में इन 100 परिवारों की समस्या को सोमवार को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया था. जिसके बाद प्रशासन ने इन मजदूरों के लिए राशन सामग्री वितरित करवाना शुरू कर दिया.

प्रवासी मजदूरों को मिला राशन सामग्री

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लगने के बाद भोपालगढ़ क्षेत्र का 100 परिवार पंजाब में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. ऐसे में वहां उनके मजदूरी का कार्य बंद होने पर उन्होंने अपने गांव की ओर रुख किया था. पहले तो उनको 14 दिन वेलनेस सेंटर पर रखा गया. इसके बाद उन्हें अपने-अपने घरों में भेजा गया. तीन-चार महीने होने के बाद भी इन प्रवासी मजदूरों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन सामग्री नहीं मिली. जिससे इन परिवारों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया क्योंकि एक तरफ तो इन प्रवासी मजदूरों के लिए भोपालगढ़ क्षेत्र में किसी भी प्रकार की मजदूरी नहीं मिल रही थी और ना ही इन्हें मनरेगा में रोजगार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें. जोधपुरः भोपालगढ़ में प्रवासी मजदूरों को नहीं मिली राशन सामग्री

सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था करने के लिए सर्वे करवाया था. ऐसे में इन मजदूर जब राशन सामग्री लाने के लिए उचित मूल्य की दुकान पर गए तो वहां डीलर ने राशन सामग्री नहीं दिया. जिसके बाद प्रवासी मजदूरों ने भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी के पास जाकर विरोध प्रदर्शन किया था. ऐसे में ईटीवी भारत ने मजदूरों की समस्या से प्रशासन को अवगत करवाया. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला. भोपालगढ़ के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल से मिलकर क्षेत्र के इन सभी प्रवासी मजदूरों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाने की बात रखी.

यह भी पढ़ें. पूर्व महारानी के निधन पर शोक जताने बीकानेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

वहीं बूथ लेवल अधिकारी रामचन्द्र आरसी जाखड़ के साथ भोपालगढ़ कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के कर्मचारियों को बैठाकर उन्हें हाथों-हाथ राशन सामग्री का वितरण शुरू करवा दिया है. ऐसे में इन सभी परिवारों को राशन सामग्री मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी नजर आई. साथ में इन मजदूरों ने ईटीवी भारत का आभार भी प्रकट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.