ETV Bharat / state

​सोशल मीडिया पर विवाहिता से दोस्ती कर होटल में बुला किया रेप, आरोपी युवक को किया दस्तयाब - विवाहिता के साथ दुष्कर्म

जोधपुर के उदयमंदिर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने एक युवक पर होटल में ले जाकर रेप करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि युवक ने विवाहिता की आपत्तिजनक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. पुलिस ने युवक को दस्तयाब कर लिया है.

married woman raped in Jodhpur
विवाहिता से दोस्ती कर होटल में बुला किया रेप
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 3:27 PM IST

जोधपुर. शहर के उदयमंदिर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि युवक ने पीड़िता के साथ के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को दस्तयाब कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

उदयमंदिर थानाधिकारी प्रेमदान के अनुसार सिरोही जिला निवासी विवाहिता की जोधपुर निवासी युवक प्रिंस व्यास के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच बातचीत होती थी. नए साल के पहले दिन विवाहिता जोधपुर आई थी. उसे रेलवे स्टेशन के पास होटल में ठहराया था. जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. अगले दिन युवक वहां से चला गया. महिला ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने फोन नहीं उठाया. मैसेज का जवाब भी नहीं दिया. बाद में युवक ने उसके आपतिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने युवक की पड़ताल कर उसे दस्तयाब किया है.

पढ़ें: बंदूक की नोक पर विवाहिता के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी युवक पर लगा आरोप

दोस्त ने किया बलात्कार का प्रयास: शहर के बोरानाडा थाना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ दोस्त द्वारा बलात्कार करने का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार की है. थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में मजदूर वर्ग के परिवार रहते हैं. यहां पर रहने वाले एक परिवार का दोस्त घर आया हुआ था. उसने अपने दोस्त की पत्नी को पकड़ कर उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. जिसको लेकर पति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. ​घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

जोधपुर. शहर के उदयमंदिर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि युवक ने पीड़िता के साथ के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को दस्तयाब कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

उदयमंदिर थानाधिकारी प्रेमदान के अनुसार सिरोही जिला निवासी विवाहिता की जोधपुर निवासी युवक प्रिंस व्यास के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच बातचीत होती थी. नए साल के पहले दिन विवाहिता जोधपुर आई थी. उसे रेलवे स्टेशन के पास होटल में ठहराया था. जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. अगले दिन युवक वहां से चला गया. महिला ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने फोन नहीं उठाया. मैसेज का जवाब भी नहीं दिया. बाद में युवक ने उसके आपतिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने युवक की पड़ताल कर उसे दस्तयाब किया है.

पढ़ें: बंदूक की नोक पर विवाहिता के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी युवक पर लगा आरोप

दोस्त ने किया बलात्कार का प्रयास: शहर के बोरानाडा थाना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ दोस्त द्वारा बलात्कार करने का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार की है. थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में मजदूर वर्ग के परिवार रहते हैं. यहां पर रहने वाले एक परिवार का दोस्त घर आया हुआ था. उसने अपने दोस्त की पत्नी को पकड़ कर उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. जिसको लेकर पति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. ​घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.