ETV Bharat / state

जोधपुर: लूणी के पॉश इलाकों में टीड्डियों की दस्तक, पेड़-पौधों को किया चट

author img

By

Published : May 31, 2020, 2:13 PM IST

जोधपुर के लूणी में कोरोना वैश्विक महामारी के बीच टिड्डी दल का आगमन हो गया है. शहर के पॉश इलाके सरस्वती नगर के सुभाष पार्क में ये टिड्डी दल 24 घंटे तक डेरा डाला रहा. टिड्डी दल को भगाने के लिए स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से प्रयास किए, लेकिन टिड्डियों को भगाने में असफल रहे. वहीं इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को भी दी गई, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया.

Luni news, Locusts entered
लूणी के पॉश इलाकों में टीड्डियों की दस्तक

लूणी (जोधपुर). कोरोना वैश्विक महामारी के बीच एक बार सीमा पार पाकिस्तान से आई एक नई आसमानी आफत टिड्डी दल शहर के पॉश इलाके सरस्वती नगर के सुभाष पार्क में 24 घंटे तक डेरा डाला रहा. टिड्डी दल को भगाने के लिए स्थानीय लोगों ने तालियां बजाकर और पटाखे छोड़कर कई जतन किए, लेकिन कोई भी जतन काम नहीं आया. 24 घंटों में लाखों की तादाद में टिड्डियों कई पेड़ों के पत्ते को चट कर अपने आप उड़ गई.

लूणी के पॉश इलाकों में टीड्डियों की दस्तक

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 252 नए मामले आए सामने, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 8617, 193 मौतें

वहीं क्षेत्रवासियों ने बताया कि इसके लिए मदद की गुहार प्रशासन से की, लेकिन किसी भी सरकारी विभाग ने उनकी मदद नहीं की. वहीं कुड़ी भगतासनी, मधुबन हाउसिंग बोर्ड और बासनी के आसपास के क्षेत्र में शनिवार को टीड्डी का एक दल पहुंचा और वहां अफरा तफरी मच गई. क्षेत्रवासी जगदीश नाहटा ने बताया कि टीड्डी के क्षेत्र में आने के बाद उन्होंने संबंधित विभागों को सूचना देना शुरू कर दिया था. पहले पुलिस को फोन किया था इसके बाद कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें- प्रशासन दावा तो कर रहा, लेकिन हकीकत कोसों दूर...अभी भी पानी की भयंकर समस्या

फिर भी जिला प्रशासन नगर निगम टिड्डी नियंत्रण विभाग और कृषि विभाग को भी जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. निगम के वार्ड स्पेक्टर शांति पंडित जरूर आया और उन्हें टिड्डियों को भगाने में सहयोग किया, कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह सोलंकी से बात की तो उन्होंने बताया कि रहवासी क्षेत्र होने की वजह से कंट्रोल की कार्रवाई नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह केमिकल स्प्रे निवासी एरिया में नहीं किया जा सकता है. यहां से उड़कर खुले क्षेत्र में पहुंचने के बाद ही कार्रवाई की जा सकती है.

लूणी (जोधपुर). कोरोना वैश्विक महामारी के बीच एक बार सीमा पार पाकिस्तान से आई एक नई आसमानी आफत टिड्डी दल शहर के पॉश इलाके सरस्वती नगर के सुभाष पार्क में 24 घंटे तक डेरा डाला रहा. टिड्डी दल को भगाने के लिए स्थानीय लोगों ने तालियां बजाकर और पटाखे छोड़कर कई जतन किए, लेकिन कोई भी जतन काम नहीं आया. 24 घंटों में लाखों की तादाद में टिड्डियों कई पेड़ों के पत्ते को चट कर अपने आप उड़ गई.

लूणी के पॉश इलाकों में टीड्डियों की दस्तक

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 252 नए मामले आए सामने, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 8617, 193 मौतें

वहीं क्षेत्रवासियों ने बताया कि इसके लिए मदद की गुहार प्रशासन से की, लेकिन किसी भी सरकारी विभाग ने उनकी मदद नहीं की. वहीं कुड़ी भगतासनी, मधुबन हाउसिंग बोर्ड और बासनी के आसपास के क्षेत्र में शनिवार को टीड्डी का एक दल पहुंचा और वहां अफरा तफरी मच गई. क्षेत्रवासी जगदीश नाहटा ने बताया कि टीड्डी के क्षेत्र में आने के बाद उन्होंने संबंधित विभागों को सूचना देना शुरू कर दिया था. पहले पुलिस को फोन किया था इसके बाद कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें- प्रशासन दावा तो कर रहा, लेकिन हकीकत कोसों दूर...अभी भी पानी की भयंकर समस्या

फिर भी जिला प्रशासन नगर निगम टिड्डी नियंत्रण विभाग और कृषि विभाग को भी जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. निगम के वार्ड स्पेक्टर शांति पंडित जरूर आया और उन्हें टिड्डियों को भगाने में सहयोग किया, कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह सोलंकी से बात की तो उन्होंने बताया कि रहवासी क्षेत्र होने की वजह से कंट्रोल की कार्रवाई नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह केमिकल स्प्रे निवासी एरिया में नहीं किया जा सकता है. यहां से उड़कर खुले क्षेत्र में पहुंचने के बाद ही कार्रवाई की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.