ETV Bharat / state

जोधपुर के लूणी में नजर आई टिड्डियां, धरती पुत्रों की बढ़ी चिंता

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 8:38 PM IST

प्रदेशभर में टिड्डियों के दल ने तबाई मचाई हुई है. इस बार की रबी की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. हर जगह नुकसान पहुंचाने के बाद अब यह दल जोधपुर के लूणी क्षेत्र में भी पहुंच चुकी हैं.

जोधपुर ताजा हिंदी खबर, jodhpur latest news, locust attack in rajasthan, राजस्थान में टिड्डियों का आंतक, लूणी जोधपुर न्यूज, luni jodhpur news in hindi
किसानों की उड़ी नींद

लूणी (जोधपुर). टिडृी दल ने प्रदेशभर में किसानों की बोई हुई रबी की फसलों को नष्ट कर दिया है, तो वहीं अब इस दल ने जोधपुर के लूणावास खारा में पड़ाव डाल दिया है. जिससे दिन-रात मेहनत करके उगाई गई फसलों के नष्ट होने का डर किसानों को सताने लगा है.

किसानों की उड़ी नींद

किसानों ने बताया कि टिड्डी दल को नियंत्रण करने के लिए ढोल, थालियां बजाकर, साथ में पुराने टायर व लकड़ी जलाकर धुआ करने का प्रबंधन किया, लेकिन टीडृी का दल अधिक होने से नियंत्रण करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि हमारे खेतों में गेहूं, जीरा, सरसों खेतों में फसलों पर खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : टिड्डियों का आतंक, 50 हजार बीघे की फसल चट

किसानों ने कहा कि हमारे पास किसी प्रकार का और कोई साधन नहीं है. हमारा परिवार भी खेती पर चलता है, नहीं तो हम भूखे मर जाएंगे, कहां जाएंगे, किसान को खेतों में बुवाई हुई फसलों को नष्ट होने से किसानों की चिंता सताने लगी है. वहीं मौके पर पहुंचे लूणी एसडीएम गोपाल परिहार पूर्व विधायक जोगाराम पटेल सहित जनप्रतिनियों ने किसानों के खेतों पर जाकर सरकार से मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

लूणी (जोधपुर). टिडृी दल ने प्रदेशभर में किसानों की बोई हुई रबी की फसलों को नष्ट कर दिया है, तो वहीं अब इस दल ने जोधपुर के लूणावास खारा में पड़ाव डाल दिया है. जिससे दिन-रात मेहनत करके उगाई गई फसलों के नष्ट होने का डर किसानों को सताने लगा है.

किसानों की उड़ी नींद

किसानों ने बताया कि टिड्डी दल को नियंत्रण करने के लिए ढोल, थालियां बजाकर, साथ में पुराने टायर व लकड़ी जलाकर धुआ करने का प्रबंधन किया, लेकिन टीडृी का दल अधिक होने से नियंत्रण करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि हमारे खेतों में गेहूं, जीरा, सरसों खेतों में फसलों पर खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : टिड्डियों का आतंक, 50 हजार बीघे की फसल चट

किसानों ने कहा कि हमारे पास किसी प्रकार का और कोई साधन नहीं है. हमारा परिवार भी खेती पर चलता है, नहीं तो हम भूखे मर जाएंगे, कहां जाएंगे, किसान को खेतों में बुवाई हुई फसलों को नष्ट होने से किसानों की चिंता सताने लगी है. वहीं मौके पर पहुंचे लूणी एसडीएम गोपाल परिहार पूर्व विधायक जोगाराम पटेल सहित जनप्रतिनियों ने किसानों के खेतों पर जाकर सरकार से मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

Intro:जोधपुर से मात्र 25 किलोमीटर दूर लूणी कस्बे में सोमवार को शाम को आई टिड्डी दल ने मंगलवार को लूणी क्षेत्र में भाचरना, मेलबा, धुंधाड़ा, रोहिचा कला, पिपरली, धवा, लूणावास खारा, परिहारो की ढाणी, डोली सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में टिडॄी ने डाला पड़ाव ! Body: टिडृी दल ने आज लूणावास खारा में पड़ाव डाल दिया है ! टिडृी दल ने किसानों के बोई हुई रबी की फसलों को नष्ट कर दिया है साथ ही किसानों ने बताया कि दिन रात मेहनत करके इतनी बड़ी फसलों को उगाई है आज पूरी फसलें मिट्टी में मिल गई साथ ही टिडृी ने पूरी फसलों को नष्ट कर दिया है ! किसानों ने बताया कि टिड्डी दल को नियंत्रण करने के लिए ढोल थालियां बजाकर, साथ में पुराने टायर व लकड़ी जलाकर धुआ करने का प्रबंधन किया लेकिन टीडृी का दल अधिक होने से नियंत्रण करना मुश्किल हो गया है उन्होंने बताया कि हमारे खेतों में गेहूं, जीरा, सरसों खेतों में लहराती फसलें लेकिन टिडृी ने हमारी खेतों में फसलों को नष्ट कर दिया है ! किसानों ने कहा कि हमारे पास किसी प्रकार का और कोई साधन नहीं है हमारा परिवार भी खेती पर चलता है नहीं तो हम भूखे मर जाएंगे कहां जाएंगे किसान खेतों में रो रो करके खेतों में बुवाई हुई फसलों को नष्ट होने से किसानों की चिंता सताने लगी ! वही मौके पर पहुंचे लूणी एसडीएम गोपाल परिहार पूर्व विधायक जोगाराम पटेल सहित जनप्रतिनियों ने किसानों के खेतों पर जाकर सरकार से मुआवजा देने का आश्वासन दिया !
बाईट/ जोगाराम पटेल पूर्व विधायक लूणीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.