ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में कोरोना के 7 नए मामले, प्रशासन अलर्ट - पॉजिटिव आए मरीज के गांव में लगेगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में जोधपुर के भोपालगढ़ में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन एक बार फिर से सतर्क हो गया है. जिन गांवों से कोरोना के मरीज सामने आए हैं, अब उन गांवों में लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जाएगी.

पॉजिटिव आए मरीज के गांव में लगेगा लॉकडाउन, Lockdown take place in village of positive patient
पॉजिटिव आए मरीज के गांव में लगेगा लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 12:56 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ बड़े ही तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में भोपालगढ़ क्षेत्र में भी पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे है. वहीं, बुधवार रात को आई रिपोर्ट में क्षेत्र में कोरोना के 7 नए मरीज सामने आए है.

इन मरीजों में 4 आसोप, 1 कोसाना, 1 चौकड़ी कला और 1 दियावारी नागौर गांव के है. ऐसे में अब क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. वहीं, 16 लोग इस बीमारी से जंग जीतकर अपने घर वापस जा चुके है. अब सिर्फ 10 पॉजिटिव केस एक्टिव है. बता दें कि भोपालगढ़ चिकित्सा ब्लॉक क्षेत्र में बुधवार तक 4 हजार 700 से ज्यादा नागरिकों की कोरोना जांच की गई है.

कोरोना महामारी को देखते हुए भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल द्वारा गुरुवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें क्षेत्र में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही जिन क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. उन क्षेत्र में लॉकडाउन की सख्त पालना करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है.

पढ़ेंः COVID-19 : बीते 12 घंटों में 7 की मौत और 149 नए पॉजिटिव, कुल आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 212 पहुंचा

वहीं क्षेत्र में 10 एक्टिव केस में 1 अरटिया कला, 2 कोसाना, 1 चौकड़ी कला, 1 भोपालगढ, 4 आसोप और एक नजदीकी नागौर जिले के दियावड़ी गांव का है. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को समय-समय पर जागरुक किया जा रहा है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ बड़े ही तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में भोपालगढ़ क्षेत्र में भी पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे है. वहीं, बुधवार रात को आई रिपोर्ट में क्षेत्र में कोरोना के 7 नए मरीज सामने आए है.

इन मरीजों में 4 आसोप, 1 कोसाना, 1 चौकड़ी कला और 1 दियावारी नागौर गांव के है. ऐसे में अब क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. वहीं, 16 लोग इस बीमारी से जंग जीतकर अपने घर वापस जा चुके है. अब सिर्फ 10 पॉजिटिव केस एक्टिव है. बता दें कि भोपालगढ़ चिकित्सा ब्लॉक क्षेत्र में बुधवार तक 4 हजार 700 से ज्यादा नागरिकों की कोरोना जांच की गई है.

कोरोना महामारी को देखते हुए भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल द्वारा गुरुवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें क्षेत्र में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही जिन क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. उन क्षेत्र में लॉकडाउन की सख्त पालना करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है.

पढ़ेंः COVID-19 : बीते 12 घंटों में 7 की मौत और 149 नए पॉजिटिव, कुल आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 212 पहुंचा

वहीं क्षेत्र में 10 एक्टिव केस में 1 अरटिया कला, 2 कोसाना, 1 चौकड़ी कला, 1 भोपालगढ, 4 आसोप और एक नजदीकी नागौर जिले के दियावड़ी गांव का है. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को समय-समय पर जागरुक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.