जोधपुर. बॉलीवुड फिल्म 'कुत्ते' पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. राजस्थान हाईकोर्ट में आज इस फिल्म को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई होगी. जस्टिस अरुण भंसाली की अदालत में 186 नंबर याचिका लिस्टेड है. डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी 'कुत्ते' फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म मल्टी स्टारर है. इसमें एक्टर अर्जुन कपूर, तब्बू और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों ने काम किया है.
एएसपी की बेटी ने दायर की याचिका: राजस्थान पुलिस में एएसपी के पद पर कार्यरत नरेंद्र चौधरी की 17 वर्षीय बेटी ने ये याचिका दायर किया है, जिसमें कहा है कि फिल्म के ट्रेलर में पुलिस से जुड़े सीन दिखाए गए हैं. गढ़चिरौली की घटना से प्रेरित यह कहानी है. पूरी फिल्म की कहानी पुलिस के इर्द गिर्द घूमती है. ऐसी स्थिति में फिल्म 'कुत्ते' का टाइटल पुलिस कम्युनिटी को प्रभावित करता है. पोस्टर पर भी फिल्म कलाकारों के चेहरे की जगह कुत्ते चेहरे हैं, जो सभी फिल्म में पुलिस की भूमिका में हैं.
पढ़ें: फिल्म कुत्ते के शीर्षक पर आपत्ति, 12 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई
फिल्म को लेकर क्या है विवाद जानिए: याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीपेश बेनीवाल के अनुसार, हम फिल्म के विरोध में नहीं है. फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा है, लेकिन इसका टाइटल पुलिस कम्युनिटी को प्रभावित करता है. जो संविधान के अनुछेच्द 21 के तहत राइट टू लिव विथ डिग्निटी का उल्लंघन करता है, जो नहीं किया जा सकता है. याचिकाकर्ता लड़की के परिवार के लोग पुलिस में कार्यरत हैं. पिता जालोर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हैं. दादा सेवानिवृत पुलिस उपधीक्षक रहे हैं. चाचा सब इंस्पेक्टर हैं. एएसपी के पद पर कार्यरत नरेंद्र चौधरी की बेटी ने ऐसे में पुलिस की फिल्म में शीर्षक 'कुत्ते' को लेकर आपत्ति जताई है और याचिका सोमवार को दायर की गई थी. इस याचिका पर गुरुवार यानि आज सुनवाई होगी.
फिल्म 'कुत्ते' 13 जनवरी होगी रिलीज: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की ये फिल्म 'कुत्ते' 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की ओर से फिल्म 'कुत्ते' को ए सर्टिफिकेट दिया गया है. इस फिल्म का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है.