जोधपुर. जिले के रातानाडा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी समारोह में दो युवकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया.
बता दें कि मामला 29 नवंबर की देर रात का है, जहां एक निजी होटल में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान वहां राजघराने के युवक हिमांशु सिंह पहुंचे और उनका विवाद जसोल निवासी किशन सिंह से हुआ और विवाद के दौरान किशन सिंह ने हिमांशु सिंह पर तलवारों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. हमले की यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. विवाद को लेकर मारपीट कर रहे दोनों युवक जसोल के राजघराना से बताए जा रहे हैं. जिनकी परिवार में किसी की शादी 29 नवंबर को थी और शादी समारोह के दौरान ही यह घटना हुई.
पढ़ेंः दो सगे भाइयों के परिवारों में हुई लाठी भाटा जंग, 8 लोग घायल
बता दें कि पुराने विवाद को लेकर पीड़ित हिमांशु सिंह और किशन सिंह के बीच शादी समारोह में विवाद शुरू हुआ. जिस पर किशन सिंह ने हिमांशु पर तलवार से हमला कर दिया दोनों को निजी होटल के गार्डन में लड़ता हुआ देख शादी समारोह में आए अन्य लोग भी बीच-बचाव करते दिखाई दिए, लेकिन बीच-बचाव करने आए दो युवक तलवार के हमले से घायल हो गए. फिलहाल घायल हिमांशु सिंह का जोधपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ेंः धौलपुरः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी जंग, तीन महिला समेत दो पुरुष गंभीर घायल
वहीं हिमांशु सिंह का कहना है कि उनके परिवार का और किशन सिंह के परिवार का पुराना जमीनी विवाद चल रहा है और दोनों परिवारों के बीच पहले भी कई बार मामले दर्ज हो चुके हैं. हाल ही में कुछ दिनों पहले हिमांशु सिंह द्वारा किशन सिंह के परिवार पर मामला दर्ज करवाया गया था. जिसकी रंजिश के चलते शादी समारोह में किशन सिंह ने हिमांशु पर हमला किया. घटना के बाद पीड़ित हिमांशु सिंह ने जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.