ETV Bharat / state

जोधपुर दक्षिण नगर निगम ने पाल रोड से हटाया अतिक्रमण

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 7:12 PM IST

जोधपुर नगर निगम दक्षिण की ओर से पाल रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. यहां पर लंबे समय से अतिक्रमण होने के चलते आवागमन में परेशानी होने के साथ ही यातायात भी अवरुद्ध हो रहा था. इस पर निगम ने कार्रवाई की है.

removed encroachment, jodhpur south municipal corporation
जोधपुर दक्षिण नगर निगम ने पाल रोड से हटाया अतिक्रमण

लूणी (जोधपुर). जोधपुर नगर निगम दक्षिण की ओर से शनिवार को पाल रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनौजिया के नेतृत्व में निगम टीम ने सड़क किनारे रखे केबिन और फुटपाथ पर रखा सामान आदि को जब्त किया. यहां पर लंबे समय से अतिक्रमण होने के चलते आवागमन में परेशानी होने के साथ ही यातायात भी अवरुद्ध हो रहा था. अतिक्रमणकारी शहर की स्वच्छता पर भी दाग लगा रहे थे. ऐसे में नगर निगम की ओर से कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों को मौके से हटाया. साथ ही उन्हें दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी गई.

जोधपुर दक्षिण नगर निगम ने पाल रोड से हटाया अतिक्रमण

गौरतलब है कि सड़क सीमा में अतिक्रमण होने के चलते यातायात अवरुद्ध हो रहा था. ऐसे में पाल रोड पर आए दिन हादसे हो रहे थे. लगातार शिकायत के बावजूद भी इन अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था. ऐसे में अब अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई होने से यहां रहने वाले लोगों सहित वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली है. निगम दस्ते ने इस दौरान पाल रोड अशोक उद्यान क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने के साथ ही फुटपाथ पर रखें चाय के स्टॉल और फास्ट फूड काउंटर आदि को जब्त किया.

यह भी पढ़ें- रंग लाई मेहनत... आरजेएस परीक्षा पास कर दूध बेचने वाले की बेटी बनी जज

निगम की अनदेखी के चलते अतिक्रमणकारियों ने पंचायत समिति लूणी मुख्यालय पाल रोड परिसर कि खाली जगह पर भी कब्जा जमा लिया था. ऐसे में यहां पर पंचायतों के कार्य से आने वाले सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अपने वाहन पार्क करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. वहीं समिति के आसपास गंदगी होने से अवस्थाएं भी फैल रही थी. यहां पर समिति परिसर के आगे की खाली जगहों पर खाने पीने के सामान की स्टॉल सहित अन्य व्यवसाय भी संचालित किया जा रहा था.

लूणी (जोधपुर). जोधपुर नगर निगम दक्षिण की ओर से शनिवार को पाल रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनौजिया के नेतृत्व में निगम टीम ने सड़क किनारे रखे केबिन और फुटपाथ पर रखा सामान आदि को जब्त किया. यहां पर लंबे समय से अतिक्रमण होने के चलते आवागमन में परेशानी होने के साथ ही यातायात भी अवरुद्ध हो रहा था. अतिक्रमणकारी शहर की स्वच्छता पर भी दाग लगा रहे थे. ऐसे में नगर निगम की ओर से कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों को मौके से हटाया. साथ ही उन्हें दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी गई.

जोधपुर दक्षिण नगर निगम ने पाल रोड से हटाया अतिक्रमण

गौरतलब है कि सड़क सीमा में अतिक्रमण होने के चलते यातायात अवरुद्ध हो रहा था. ऐसे में पाल रोड पर आए दिन हादसे हो रहे थे. लगातार शिकायत के बावजूद भी इन अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था. ऐसे में अब अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई होने से यहां रहने वाले लोगों सहित वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली है. निगम दस्ते ने इस दौरान पाल रोड अशोक उद्यान क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने के साथ ही फुटपाथ पर रखें चाय के स्टॉल और फास्ट फूड काउंटर आदि को जब्त किया.

यह भी पढ़ें- रंग लाई मेहनत... आरजेएस परीक्षा पास कर दूध बेचने वाले की बेटी बनी जज

निगम की अनदेखी के चलते अतिक्रमणकारियों ने पंचायत समिति लूणी मुख्यालय पाल रोड परिसर कि खाली जगह पर भी कब्जा जमा लिया था. ऐसे में यहां पर पंचायतों के कार्य से आने वाले सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अपने वाहन पार्क करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. वहीं समिति के आसपास गंदगी होने से अवस्थाएं भी फैल रही थी. यहां पर समिति परिसर के आगे की खाली जगहों पर खाने पीने के सामान की स्टॉल सहित अन्य व्यवसाय भी संचालित किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.