जोधपुर. पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में चल रहे 24वें जोधपुर पोलो सीजन 2023 में सोमवार को अबू सियर कप प्रदर्शन मैच आबू पर्वत व अबू सियर टीमों के बीच दोपहर 3 बजे खेला गया. अबू सियर टीम ने आबू पर्वत टीम को छह के मुकाबले आठ गोल कर दो गोल के अंतर से हराते हुए कप अपने नाम कर लिया.
जोधपुर पोलो के सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि अबू सियर टीम की ओर से बैंजामिन यजोन ने पहले व दूसरे चक्कर में एक-एक व तीसरे चक्कर में दो गोल कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथी खिलाड़ी निखेलेन्द्र सिंह व हिम्मत सिंह बेदला ने पहले व दूसरे चक्कर में एक-एक गोल किया. मुकाबले में आबू पर्वत टीम की ओर से खेलते हुए हैण्डीकेप खिलाड़ी भवानी सिंह कालवी ने प्रत्येक चक्कर में एक-एक गोल कर कुल चार गोल किए. टीम के अन्य खिलाड़ी समर सिंह संधु ने दूसरे व आर्यमन सिंह ने चौथे चक्कर में एक गोल किया. मैच की कमेन्ट्री राजवी शैलेन्द्र सिंह व अंकुर मिश्रा ने संयुक्त रूप से की. मैच में अम्पायरिंग अर्जेन्टीना के निकोलस स्कोर्टीचीनी व दक्षिण अफ्रीका के रोडनी ज्योफरी गुटरिज ने की, जबकि रेफरी गोंजालो यजोन थे.
इसे भी पढ़ें-जोधपुर पोलो 2023: ध्रुवपाल गोदारा के शानदार प्रदर्शन से 61 कैवेलरी टीम जीती
महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप : मंगलवार से महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (8 गोल) टूर्नामेंट शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं. पूल-ए में जोधपुर-जयपुर टीम जिसमें साविर गोदारा, राव हिम्मत सिंह बेदला, एच.एच. महाराजा जयपुर सवाई पद्मनाभ सिंह व लांस वाटसन हैं. 61 कैवलरी-रॉयल इनफील्ड टीम जिसमें मेजर अनन्त राजपुरोहित, लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान, अंगद कलान व ध्रुवपाल गोदारा हैं. टीम पोलो हेरिटेज से योगेश्वर सिंह, धनंजय सिंह, हूर अली व सैय्यद शमशेर अली हैं. पूल-बी में वीपोलो-चान्दना पोलो टीम से सिद्धांत शर्मा, गोंजालो यजोन, अशोक चांदना व एक अन्य खिलाड़ी हैं. टीम इण्डियन नेवी से हेमेन्द्र सिंह, अलताफ खान, निखिलेन्द्र सिंह, कैप्टन ए.पी. सिंह तथा जोहान फिलीप खेलेंगे. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के पहले दिन मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच जोधपुर-जयपुर व पोलो हेरिटेज के बीच व दूसरा मैच वी पोलो-चान्दना पोलो व इण्डियन नेवी के बीच खेला जाएगा.