जोधपुर. शहर में 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को नगर निगम चुनाव होने हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, नगर निगम उत्तर और नगर निगम दक्षिण में आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस ने भी आपनी कमर कस ली है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सोमवार से पुलिस ने शहर में रूट मार्च शुरू कर दिया है. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एसीपी स्तर के अधिकारी रूट मार्च कर रहे हैं. साथ ही पुलिस के अधिकारी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से नगर निगम चुनाव में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए सभी पुलिस थानों को अतिरिक्त पुलिस जाप्ता दिया गया है. साथ ही सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में नियमित रूप से गस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस की तरफ से समय-समय पर नाकाबंदी की जा रही है और गाड़ियों की तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः जोधपुर नगर निगम चुनाव: भाजपा नेता घूम रहे गली-गली, कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा नहीं आ रहा नजर
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. चुनाव को देखते हुए कुछ संवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं. उन इलाकों में ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. वहीं, कोरोना महामारी को लेकर उन्होंने बताया कि आगामी चुनावों के चलते सभी लोग प्रदेश और केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन और नियमों का पालन करें. ऐसे करने वो खुद भी संक्रमण से बच सकते हैं और दूसरों को भी बचा सकते हैं.