ETV Bharat / state

Jodhpur NCB Action : 2395 किलो डोडा चूरा की खेप पकड़ी, 4 तस्कर गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

जोधपुर एनसीबी (Jodhpur NCB Action) ने जयपुर के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एनसीबी टीम ने एक ट्रक से 2395 किलो डोडा चुरा जब्त किया है. वहीं इस मामले में 4 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.

Jodhpur NCB Action, Jodhpur latest news
जोधपुर एनसीबी की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 7:15 PM IST

जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने जयपुर के पास राजोद टोल नाके पर एक ट्रक से डोडा चूरा की बड़ी खेप पकड़ी है. डोडा चूरा की ये खेप मणिपुर से आई थी, जिसे तस्कर बाड़मेर ले जा रहे थे (Jodhpur NCB seized 2395 kg Doda).

जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर एसडी जम्बोतकर ने बताया कि एनसीबी को सूचना मिली थी कि मणीपुर से बड़ी खेप राजस्थान के लिए रवाना हुई है. जिस पर जोधपुर जोन की टीम ने लगातार संपर्क बनाए रखा और निंगरानी की. जयपुर के पास राजोद टोल पर बाड़मेर रजिस्टर्ड ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली गई. ट्रक में मक्का भरा हुआ था. मक्के की बोरियों के निए प्लास्टिक के कट्टों में डोडा का चूरा भरा मिला. जिसका कुल वजन 2395 किलो पाया गया (Jodhpur NCB arrested 4 Smugglers).

यह भी पढ़ें. CID Action In Jaipur: चौमू में एक करोड़ की चरस पकड़ी, जम्मू कश्मीर से लाई 5 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें बाड़मेर निवासी भोपाराम के अलावा बिहार के रहने वाले अमरजीत कुमार, राकेश कुमार और कुंदनकुमार शामिल है. एनसीबी की टीम इनसे इस खेप को भेजने वाले और प्राप्त करने वालों को लेकर पूछताछ कर रही है. डोडा चूरा की बीते छह माह में तीसरी बड़ी खेप एनसीबी ने पकड़ी है, जो पश्मिची राजस्थान में भेजी जानी थी.

जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने जयपुर के पास राजोद टोल नाके पर एक ट्रक से डोडा चूरा की बड़ी खेप पकड़ी है. डोडा चूरा की ये खेप मणिपुर से आई थी, जिसे तस्कर बाड़मेर ले जा रहे थे (Jodhpur NCB seized 2395 kg Doda).

जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर एसडी जम्बोतकर ने बताया कि एनसीबी को सूचना मिली थी कि मणीपुर से बड़ी खेप राजस्थान के लिए रवाना हुई है. जिस पर जोधपुर जोन की टीम ने लगातार संपर्क बनाए रखा और निंगरानी की. जयपुर के पास राजोद टोल पर बाड़मेर रजिस्टर्ड ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली गई. ट्रक में मक्का भरा हुआ था. मक्के की बोरियों के निए प्लास्टिक के कट्टों में डोडा का चूरा भरा मिला. जिसका कुल वजन 2395 किलो पाया गया (Jodhpur NCB arrested 4 Smugglers).

यह भी पढ़ें. CID Action In Jaipur: चौमू में एक करोड़ की चरस पकड़ी, जम्मू कश्मीर से लाई 5 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें बाड़मेर निवासी भोपाराम के अलावा बिहार के रहने वाले अमरजीत कुमार, राकेश कुमार और कुंदनकुमार शामिल है. एनसीबी की टीम इनसे इस खेप को भेजने वाले और प्राप्त करने वालों को लेकर पूछताछ कर रही है. डोडा चूरा की बीते छह माह में तीसरी बड़ी खेप एनसीबी ने पकड़ी है, जो पश्मिची राजस्थान में भेजी जानी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.